/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/nomination-2025-11-01-21-09-30.jpeg)
शाहजहांपुर के शिक्षक रिषीकांत पांडेय को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोनीत करने बाद स्वागत करते प्रांतीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय Photograph: (वाईबीएन)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संगठन में चल रहे विवाद के बीच आखिरकार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे ने ऋषिकांत पांडे को शाहजहांपुर जिले का नया जिला अध्यक्ष मनोनीत कर दिया है। इससे पूर्व वह मई 2022 में जिलाध्यक्ष बनाए गए थे।
एकीकरण बैठक के निर्णय पर अमल न होने थाम ली पांडेय गुट की कमान
संगठन में यह निर्णय ऐसे समय पर आया है जब शाहजहांपुर जनपद में लंबे समय से दो गुटों के बीच मतभेद चले आ रहे थे। दोनों गुटों को एकजुट करने के प्रयास के तहत 30 अगस्त 2025 को महाकाली पैलेस में एक महत्वपूर्ण एकीकरण बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में मंडलीय मंत्री मुकेश चौहान की मौजूदगी में संगठन के दोनों पक्षों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया था।
बैठक में यह तय किया गया था कि आगामी अक्टूबर 2025 में संगठन के जिला स्तर पर नए चुनाव कराए जाएंगे और संगठन के दोनों धड़ों की सहमति से ऋषिकांत पांडे को जिला अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया था। हालांकि बैठक में कोई औपचारिक निर्णय नहीं हो सका, जिससे माहौल फिर से तनावपूर्ण हो गया।
नाराजी में मुख्यालय जाकर ले आए मनोनयन पत्र
बैठक के बाद असंतोष व्यक्त करते हुए ऋषिकांत पांडे ने लखनऊ जाकर प्रांतीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे से मुलाकात की। वहां प्रांतीय नेतृत्व ने उन्हें औपचारिक रूप से मनोनयन पत्र सौंपते हुए संगठन के शाहजहांपुर जिले का वैध अध्यक्ष घोषित किया।
अब स्पष्ट हो गया है कि ऋषिकांत पांडे जिस गुट से जुड़े हैं, वह पूरी तरह सुशील कुमार पांडे गुट के साथ रहेगा, जबकि दूसरा गुट अभी भी पुराने ढांचे में कार्यरत है। संगठन के सूत्रों के अनुसार आने वाले समय में एकीकरण की प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की संभावना से इंकार नहीं किया गया है।
यह भी पढें
खाटू श्याम जन्मोत्सव: शाहजहांपुर मंदिर में उमड़ी आस्था, दर्शन के लिए पूरे दिन लगा रहा तांता
प्राथमिक शिक्षक संघ ने BSA को सौंपा सात सूत्री मांग पत्र, समाधान न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us