Advertisment

यूथ फॉर इंडिया अभियान में एसपी ने किया वृक्षारोपण, छात्रों को दिया जीवन मंत्र,बोले - यातायात नियमों का पालन कर बनें जिम्मेदार नागरिक

शाहजहांपुर के जीआईसी में जनराज्य फ्रंट इंडिया के यूथ फॉर इंडिया कार्यक्रम में एसपी राजेश द्विवेदी ने छात्रों को यातायात नियमों व साइबर क्राइम से सतर्क रहने की सलाह दी। कार्यक्रम में यातायात प्रभारी विनय पांडेय समेत कई पदाधिकारी और छात्र उपस्थित रहे।

author-image
Ambrish Nayak
एडिट
WhatsApp Image 2025-07-19 at 4.11.38 PM (1)

Photograph: (वाईबीएन netwrk)

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । युवाओं को जागरूक करने व राष्ट्र निर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराने करने के लिए जनराज्य फ्रंट इंडिया की ओर से चलाए जा रहे यूथ फॉर इंडिया अभियान के अंतर्गत एक प्रेरणादायक कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। इस विशेष आयोजन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को एक नई ऊंचाई प्रदान की। आयोजन का उद्देश्य छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी, यातायात नियमों के प्रति सजगता, साइबर अपराधों से सतर्कता, पर्यावरण संरक्षण तथा नेतृत्व क्षमता जैसे गुणों का विकास करना था। हज़ारों छात्रों की उत्साही भागीदारी वृक्षारोपण शपथ ग्रहण व विचार संवाद जैसे प्रेरक क्षणों ने इस कार्यक्रम को एक स्मरणीय आयोजन बना दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं की मौजूदगी में गणमान्य अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। मुख्य अतिथि अधीक्षक द्विवेदी ने जनराज्य फ्रंट इंडिया की ओर से चलाई जा रही मिशन शक्ति, सड़क सुरक्षा, डिजिटल अरेस्ट जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण की मुहिम की सराहना करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मीरा पांडेय व उनकी टीम को बधाई दी।
एसपी ने छात्रों को दिलाई शपथ, बोले आईएएस-आईपीएस बनो, देश सेवा करो

WhatsApp Image 2025-07-19 at 4.11.38 PM
Photograph: (वाईबीएन netwrk)
एसपी ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि पढ़-लिखकर वे प्रशासनिक सेवा में आ सकते हैं और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की प्रेरणा भी दी। यातायात नियमों का पालन करने परिजनों को भी जागरूक करने और डिजिटल प्लेटफार्मों पर सतर्कता बरतने की अपील की। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट जैसे नए साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए और छात्रों को शपथ दिलाई कि वे नियमों का पालन कर एक जिम्मेदार नागरिक बनेंगे।
शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यातायात प्रभारी विनय पांडेय ने कहां आज के युवा ही कल के देश निर्माता हैं इसलिए उनका यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। एक छोटी सी लापरवाही किसी की जिंदगी को खतरे में डाल सकती है। हमारा प्रयास है कि छात्र जीवन से ही सड़क सुरक्षा की भावना उनके व्यवहार में उतर जाए। ‘यूथ फॉर इंडिया’ अभियान जैसे आयोजनों के माध्यम से हमें युवाओं से सीधे संवाद का अवसर मिलता है जो हमारे मिशन को और प्रभावशाली बनाता है। मैं जनराज्य फ्रंट इंडिया को इस सार्थक पहल के लिए धन्यवाद देता हूँ और आशा करता हूँ कि यह मुहिम जिलेभर में यातायात जागरूकता की एक नई लहर पैदा करेगी।

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
अजय मीरा पांडेय अंशु ने कहां यूथ फॉर इंडिया अभियान का उद्देश्य केवल कार्यक्रम करना नहीं बल्कि हर युवा को जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करना है। हम चाहते हैं कि हमारे देश के छात्र-छात्राएं न सिर्फ पढ़ाई में आगे हों बल्कि समाज पर्यावरण और नियमों के प्रति भी सजग रहें। आज एसपी महोदय जैसे प्रेरणादायक अधिकारियों की उपस्थिति ने इस अभियान को नई ऊर्जा दी है। मैं उनका हृदय से आभार प्रकट करता हूँ कि उन्होंने अपने व्यस्त समय से क्षण निकालकर युवाओं का मार्गदर्शन किया। जनराज्य फ्रंट इंडिया आगे भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को दिशा देने का कार्य करता रहेगा।
WhatsApp Image 2025-07-19 at 4.11.37 PM
Photograph: (वाईबीएन netwrk)
कविता और सवाल-जवाब से गूंजा सभागार

यूथ फॉर इंडिया अभियान के जिला प्रभारी व मंच संचालक जरार खान ने एसपी द्विवेदी पर कविता सुनाकर खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम के दौरान एसपी ने छात्रों से सवाल किए और छात्रों ने भी बेझिझक सवाल पूछे जिनके उत्तर एसपी ने बड़े आत्मीय भाव से दिए।

विशिष्ट अतिथियों का हुआ अभिनंदन

जीआईसी के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर एसपी द्विवेदी का स्वागत किया। साथ ही जनराज्य फ्रंट इंडिया के जिला अध्यक्ष डॉ. प्रदीप अवस्थी और यातायात प्रभारी विनय पांडेय का भी बैज लगाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के अंत में एसपी ने कॉलेज परिसर में फलदार वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और छात्रों से भी एक-एक पौधा लगाने की अपील की।

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

इस अवसर पर महिला जनप्रतिनिधि काजल मिश्रा, शिक्षिकाएं सुनीता मिश्रा व महिमा शुक्ला सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण और जनराज्य फ्रंट इंडिया के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष डॉ. प्रदीप अवस्थी, उपाध्यक्ष जलाल खान, वरिष्ठ अधिवक्ता धीरेंद्र मिश्रा, संजय सक्सेना, आशु दीक्षित, अजीत यादव, दीपांशु वर्मा और हरप्रीत सिंह टीटू आदि का सराहनीय योगदान रहा।

यह भी पढ़ें:

इन स्कूलों पर गिरी गाज! शाहजहांपुर में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों की बड़ी लिस्ट जारी- दोबारा खुले तो भरना होगा 1 लाख जुर्माना

खाद के लिए किसान बेहाल, प्रशासन कह रहा पर्याप्त स्टॉक, कागजों और जमीन पर क्यों है फर्क?

विदाई समारोह में आकांक्षा मिस फेयरवेल और सुधीर मिस्टर फेयरवेल चुने गए

इन स्कूलों पर गिरी गाज! शाहजहांपुर में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों की बड़ी लिस्ट जारी- दोबारा खुले तो भरना होगा 1 लाख जुर्माना

बिना डिग्री डॉक्टर कर रहा था अल्ट्रासाउंड, टीम पहुंची तो हुआ फरार! एडीएम ने सेंटर किया सील

Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम

Advertisment
Advertisment