/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/whatsapp-image-202-2025-07-19-19-21-38.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन netwrk)
कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं की मौजूदगी में गणमान्य अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। मुख्य अतिथि अधीक्षक द्विवेदी ने जनराज्य फ्रंट इंडिया की ओर से चलाई जा रही मिशन शक्ति, सड़क सुरक्षा, डिजिटल अरेस्ट जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण की मुहिम की सराहना करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मीरा पांडेय व उनकी टीम को बधाई दी।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/whatsapp-image-2025-07-19-2025-07-19-19-20-48.jpeg)
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/img-20250719-wa0043-2025-07-19-19-26-41.jpg)
यातायात प्रभारी विनय पांडेय ने कहां आज के युवा ही कल के देश निर्माता हैं इसलिए उनका यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। एक छोटी सी लापरवाही किसी की जिंदगी को खतरे में डाल सकती है। हमारा प्रयास है कि छात्र जीवन से ही सड़क सुरक्षा की भावना उनके व्यवहार में उतर जाए। ‘यूथ फॉर इंडिया’ अभियान जैसे आयोजनों के माध्यम से हमें युवाओं से सीधे संवाद का अवसर मिलता है जो हमारे मिशन को और प्रभावशाली बनाता है। मैं जनराज्य फ्रंट इंडिया को इस सार्थक पहल के लिए धन्यवाद देता हूँ और आशा करता हूँ कि यह मुहिम जिलेभर में यातायात जागरूकता की एक नई लहर पैदा करेगी।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/img-20250719-wa0085-2025-07-19-19-29-34.jpg)
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/whatsapp-image-2025-07-19-19-22-49.jpeg)
यूथ फॉर इंडिया अभियान के जिला प्रभारी व मंच संचालक जरार खान ने एसपी द्विवेदी पर कविता सुनाकर खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम के दौरान एसपी ने छात्रों से सवाल किए और छात्रों ने भी बेझिझक सवाल पूछे जिनके उत्तर एसपी ने बड़े आत्मीय भाव से दिए।
विशिष्ट अतिथियों का हुआ अभिनंदन
जीआईसी के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर एसपी द्विवेदी का स्वागत किया। साथ ही जनराज्य फ्रंट इंडिया के जिला अध्यक्ष डॉ. प्रदीप अवस्थी और यातायात प्रभारी विनय पांडेय का भी बैज लगाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के अंत में एसपी ने कॉलेज परिसर में फलदार वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और छात्रों से भी एक-एक पौधा लगाने की अपील की।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/img-20250719-wa0053-2025-07-19-19-31-03.jpg)
इस अवसर पर महिला जनप्रतिनिधि काजल मिश्रा, शिक्षिकाएं सुनीता मिश्रा व महिमा शुक्ला सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण और जनराज्य फ्रंट इंडिया के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष डॉ. प्रदीप अवस्थी, उपाध्यक्ष जलाल खान, वरिष्ठ अधिवक्ता धीरेंद्र मिश्रा, संजय सक्सेना, आशु दीक्षित, अजीत यादव, दीपांशु वर्मा और हरप्रीत सिंह टीटू आदि का सराहनीय योगदान रहा।
यह भी पढ़ें:
खाद के लिए किसान बेहाल, प्रशासन कह रहा पर्याप्त स्टॉक, कागजों और जमीन पर क्यों है फर्क?
विदाई समारोह में आकांक्षा मिस फेयरवेल और सुधीर मिस्टर फेयरवेल चुने गए
बिना डिग्री डॉक्टर कर रहा था अल्ट्रासाउंड, टीम पहुंची तो हुआ फरार! एडीएम ने सेंटर किया सील
Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम