/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/attachment-board-2025-11-12-16-18-04.jpeg)
बकाएदार की संपत्ति कु्र्की का नोटस लगाते एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार Photograph: (प्रशासन)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। जिले में बकाया वसूली के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। बुधवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए मझिला गांव निवासी बकायेदार नरेंद्र सिंह पुत्र शिवराम सिंह की सिंह राइस मिल और ईंट भट्टा को सील कर दिया गया। दो करोड़ से अधिक की वसूली के लिए यह कुर्की कार्रवाई चर्चा में रही।
सीएमआर बकाया और बैंक लोन पर कार्रवाई
अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार ने यह कार्रवाई करीब दो करोड़ तीन लाख सतहत्तर हजार पांच सौ अड़तालीस रुपये बकाया अदा न करने पर की है। नरेंद्र सिंह पर वर्ष 2014 से सीएमआर (कस्टम मिल्डराइस) का है बकाया है। इसके अलावा, संबंधित बकायेदार पर बैंक का भी लगभग दो करोड़ रुपये का ऋण बकाया पाया गया है। प्रशासन ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए संपत्तियों को कुर्क करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
राइस मिल सील, गेट पर लगा कुर्की बोर्ड
कार्रवाई के तहत प्रशासनिक टीम ने ग्राम मझिला स्थित सिंह राइस मिल पहुंचकर मिल के मुख्य गेट, गोदाम और मशीनरी को सील किया। मौके पर ढोल और डुगडुगी पिटवाकर पूरे गांव में नीलामी की घोषणा करवाई गई। राइस मिल के गेट पर कुर्की बोर्ड लगाया गया और यह भी बताया गया कि उक्त मिल की नीलामी की तिथि 28 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है। बकायेदार के नाम कुल 30 गाटों में 1.703 हेक्टेयर भूमि दर्ज है, जिसे कुर्क किया गया है।
ईंट भट्टा भी किया गया सील
इसके उपरांत प्रशासनिक टीम ने ग्राम कुआं डंडा, तहसील तिलहर स्थित सिंह ईंट भट्टा पर पहुंचकर वहां भी कार्रवाई की। भट्टे की मशीनों पर ताले डाले गए और पूरा परिसर सील कर दिया गया। साथ ही तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि विद्युत विभाग को पत्र भेजकर ईंट भट्टे और कुर्कशुदासंपत्तियों के बिजली, पानी व अन्य कनेक्शन विच्छेदित किए जाएं।
नीलामी की तैयारी, संपत्तियों का ब्योरा जुटाने के निर्देश
अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बकायेदार की अन्य चल-अचल संपत्तियों का विवरण जुटाया जाए और वसूली न होने की दशा में उन्हें नीलाम किया जाए। साथ ही यह भी कहा गया कि यदि किसी बकायेदार ने अपनी संपत्ति किसी अन्य व्यक्ति के नाम करा ली है, तो उसकी दाखिल-खारिज निरस्त करते हुए संपत्ति को राज्य सरकार के अधीन किया जाएगा।
अभियान जारी रहेगा
एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार ने बताया कि जनपद में बड़े बकायेदारों के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सरकारी धन की वसूली हर हाल में की जाएगी।
टीम रही मौजूद
आज की कार्रवाई के दौरान सीआरएमंजीत कश्यप, तहसीलदार दीपेंद्र कुमार, सौरभ भारद्वाज, बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ मैनेजर धीरज दीक्षित, कलेक्शन स्टाफ, अमीन व लेखपाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढें
Crime News : मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार : पैर में लगी गोली, चौकी इंचार्ज भी घायल
Shahjahanpur News दिव्यांगो की तरह वरिष्ठजनो को मिलेंगे ,मुफ्त सहायक उपकरण -सांसद मिथिलेश कुमार
फेसबुक पोस्ट से आहत भावनाएं, मिथिलेश पर भड़के ग्रामीण—मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us