/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/ujjavbfh-c-2025-07-07-06-39-27.png)
उज्जवल गुप्ता Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के दो होनहार छात्रों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। इनमें एक नाम है खुशी त्यागी का, जो यातायात पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल राकेश त्यागी की पुत्री हैं। वहीं, दूसरा नाम है उज्ज्वल गुप्ता का, जो मोहल्ला सरायकाइयां निवासी समाजसेवी रुचिता गुप्ता और शैलेश गुप्ता के पुत्र हैं।
खुशी त्यागी ने रचा नया कीर्तिमान
खुशी त्यागी ने सीए की फाइनल परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित कर यह सिद्ध कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। इससे पहले भी खुशी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता और जिले का नाम रोशन किया था। सीए परीक्षा परिणाम आने के बाद खुशी के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। यातायात प्रभारी विनय पांडेय ने उनके पिता राकेश त्यागी को मिठाई खिलाकर बधाई दी और बेटी की इस उपलब्धि को प्रेरणास्रोत बताया।
उज्ज्वल गुप्ता ने भी बढ़ाया मान
उज्ज्वल गुप्ता ने भी सीए परीक्षा में उत्तीर्ण होकर सफलता की नई कहानी लिखी है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रॉयन इंटरनेशनल स्कूल से दसवीं और पुवायां स्थित कैंब्रिज कांवेंट स्कूल से बारहवीं तक पूरी की। इसके बाद दिल्ली में रहकर उन्होंने सीए की कठिन परीक्षा की तैयारी की और अब सफलता हासिल की है। वर्तमान में वह वरिष्ठ सीए संजय सक्सेना के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उनकी इस सफलता पर परिवार में उत्सव जैसा माहौल है। माता-पिता के साथ-साथ गुंजन गुप्ता, हेमा गुप्ता और भाई उत्कर्ष गुप्ता ने भी उज्ज्वल को प्रोत्साहित किया।
इन दोनों होनहार छात्रों की सफलता पर शहरवासियों को भी गर्व है। अभिभावकों और शिक्षकों ने इन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। खुशी और उज्ज्वल की यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा देगी कि कठिन परिश्रम और समर्पण से हर लक्ष्य को पाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में नाबालिग नर्सिंग छात्रा लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप
रिश्तों का कत्ल: शाहजहांपुर में बड़े भाई की हत्या के दोषी छोटे भाई को उम्रकैद
Shahjahanpur News: कांग्रेस ने शाहजहांपुर के सभी ब्लॉकों में किए अध्यक्षों की घोषणा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us