/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/demonstration-2025-10-31-15-49-30.jpeg)
आशाओं के भुगतान संबंधित समस्याओं के समाधान न होने से वह पुनः अपने कहे हुए समय पर धरना पदर्शन करने के संबंध में। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : बकाया मानदेय न मिलने से नाराज आशा बहुओं का शनिवार को धैर्य टूट गया। उनहोने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के आवास राजभवन में चार घंटे तक धरना दिया। वित्तमंत्री मानदेय न मिलने पर नाराज हुए, सीएमओ से बोले सरकार के पास धन की कमी नहीं। सीडीओ के निर्देश पर मानदेय भुगतान के लिए कमेटी गठित कर दी गई
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के आवास पर दिया क्यों धरना देने पहुंची आशा कार्यकर्ता
कलक्ट्रेट में कई बार धरना देने के बाद भी मानदेय भुगतान की प्रक्रिया शुरु न होने पर आखिर आशाओं का धैर्य टूट गया। शनिवार को उन्होंने सीधे मंत्री का दरवाजा खटखटाया। आशाओं ने बकाया मानदेय, भुगतान में भेदभाव और अफसरों की उपेक्षा से जुड़ी शिकायतें खुलकर रखीं।
cmo से नाराज हुए सुरेश खन्ना
सीएमओ ने जब बजट की कमी का तर्क दिया तो वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भड़क उठे। उन्होंने सख्त लहजे में कहा, सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। अगर तुरंत भुगतान नहीं हुआ तो जिम्मेदार स्वास्थ्यकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
मंत्री के आदेश पर CDO ने गठित की जांच कमेटी, सुनवाई आज से
मंत्री के निर्देश पर सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने मौके पर ही तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाने का ऐलान किया। यह कमेटी विकास भवन में रविवार से ही एक विशेष काउंटर लगाकर सभी आशाओं की शिकायतें दर्ज करेगी। सीडीओ ने कहा जो भी कर्मचारी आशाओं के भुगतान में रोड़ा बनेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
तीन कर्मचारियों पर गिरी गाज
सीएमओ डॉ . विवेक मिश्रा ने बताया कि बजट संबंधी दिक्कतों के कारण देरी हुई, लेकिन मंत्री के निर्देश पर तीन कर्मचारियों पर कार्रवाई व ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।बीसीपीएम आदि के खिलाफ जांच होगी
जाने पूरे मामले को
आठ सितंबर से भावलखेड़ा सीएचसी पर चल रहा था धरना।
सीएमओ ने दीपावली से पहले भुगतान का आश्वासन दिया था।
दीपावली और भाई दूज बीतने के बाद भी कई आशाओं को 1000 से 40,000 रुपये तक की अधूरी रकम ही मिली।
यह भी पढ़ें
भुगतान न मिलने पर कलक्ट्रेट में धरना देकर का आशाओं ने किया प्रदर्शन, बोली दीपावली भी बीती मायूसी में
खाटू श्याम जन्मोत्सव: शाहजहांपुर मंदिर में उमड़ी आस्था, दर्शन के लिए पूरे दिन लगा रहा तांता
नवनियुक्त शहरी आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us