/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/whatsapp-image-2025-2025-08-03-11-42-41.jpeg)
Photograph: (shahjahanpur netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का वितरण शनिवार को जिलेभर में किया गया। इस मौके पर जनपद के नियामतपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। केंद्र सरकार की सख्ती और पारदर्शिता के चलते इस बार जिले में करीब 26 हजार किसानों की किस्त रोक दी गई है। वजह यह रही कि जांच में सामने आया कि एक ही परिवार के पति-पत्नी दोनों योजना का लाभ ले रहे थे, जबकि नियमों के अनुसार केवल परिवार के एक ही सदस्य को इसका लाभ मिल सकता है। पिछले वर्ष जहां चार लाख 22 हजार किसानों को योजना की किस्त मिली थी वहीं इस बार यह संख्या घटकर तीन लाख 96 हजार पर आ गई है। जनपद में कुल पांच लाख से अधिक किसान हैं जिनमें से अधिकांश योजना के लिए पंजीकृत हैं।
24 हजार से अधिक पाए गए दोहरे लाभार्थी
केंद्र सरकार के डाटा के मुताबिक जनपद में 12977 किसान दंपती ऐसे हैं जो योजना का लाभ ले रहे थे। जांच में करीब 24 हजार से अधिक मामलों में पाया गया कि पति और पत्नी दोनों को किस्त मिल रही है। ऐसे में शासन ने इनमें से लगभग 13 हजार किसानों की निधि तत्काल प्रभाव से रोक दी है। नियामतपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में शनिवार को आयोजित समारोह में करीब दो सौ किसानों को प्रतीकात्मक चेक वितरित किए गए। कार्यक्रम में किसान श्रीराम, बड़े सिंह, मितान लाल, रमेश चंद्र, राम नरेश समेत कई कृषक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, शिल्पी गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख राजाराम वर्मा, ददरौल विधायक अरविंद सिंह, कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह 'प्रिंस', भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्र, कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। इस संबंध में उप कृषि निदेशक पुरुषोत्तम मिश्रा ने बताया कि किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का वितरण किया गया है। एक ही परिवार के दो लोग सम्मान निधि ले रहे थे, ऐसे मामलों में किस्त रोक दी गई है। जांच पूरी होने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढें
Shahjahanpur News: सेटेलाइट बस अड्डे का नाम होगा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर
Shahjahanpur News: रातभर बारिश के बाद भी नहीं थमीं फुहारें, सुबह भी जारी बूंदाबादी
अमृतसर एक्सप्रेस में यात्री की तबीयत बिगड़ी, शाहजहांपुर में इलाज के दौरान मौत
UP Board 2026: व्यक्तिगत छात्रों के लिए आवेदन शुरू, जिले में 17 स्कूल बनाए गए केंद्र
Shahjahanpur News: हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की बैठक
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us