/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/mission-power-2025-11-12-18-27-55.jpeg)
हक की बात जिलाधिकारी के साथा फेसबुक लाइव में गूंजा महिलाओं का आत्मविश्वास — समस्याओं का होगा समाधान Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत बुधवार को आयोजित विशेष कार्यक्रम “हक की बात जिलाधिकारी के साथ” फेसबुक लाइव सत्र में जिलाधिकारी शाहजहांपुर ने जिले की महिलाओं और बालिकाओं से सीधा संवाद किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और समाज में व्याप्त लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, दहेज प्रथा एवं कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराइयों पर खुलकर चर्चा करना रहा।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/mission-power-2025-11-12-18-30-58.jpeg)
महिलाओं और बालिकाओं से सीधा संवाद
कार्यक्रम में अनेक महिलाओं और छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और निडर होकर अपनी समस्याएँ व सुझाव जिलाधिकारी से साझा किए। डीएम ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और प्रत्येक मामले पर तत्परता से कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी पीड़ित महिला या बालिका को न्याय से वंचित नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि मिशन शक्ति अभियान का यही उद्देश्य है कि हर महिला खुद को सुरक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर महसूस करे।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का संदेश
डीएम ने लाइव सत्र के दौरान सभी महिलाओं और बालिकाओं से अपील की कि वे अपनी सुरक्षा के प्रति हमेशा जागरूक रहें और किसी भी प्रकार की हिंसा या उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत संबंधित विभाग या हेल्पलाइन पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि समाज तभी सशक्त होगा जब हमारी बेटियाँ शिक्षित, आत्मनिर्भर और सुरक्षित होंगी।
सामाजिक बुराइयों पर खुलकर चर्चा :
कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और महिला सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी साझा की गई। जिलाधिकारी ने फेसबुक लाइव में जुड़ने वाली सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के संवाद समाज में जागरूकता और विश्वास को मजबूत करते हैं।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर में दो करोड़ से अधिक का बकायेदार का राइस मिल और ईंट भट्टा सील, संपत्ति कुर्क
शाहजहांपुर में नाबालिग के अपहरण और दुराचार के दोषी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us