/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/26/befunky-collage-2-2025-10-26-17-27-04.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने महिला टीम के मुख्य कोच मुहम्मद वसीम का कॉन्ट्रैक्ट आगे न बढ़ाने का फैसला किया है। यह निर्णय भारत में चल रहे महिला वनडे विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद लिया गया है। पाकिस्तान आठ टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर रहा है, और अगर बांग्लादेश ने अपना आखिरी मैच अच्छा खेला, तो पाकिस्तान आखिरी पायदान पर भी पहुंच सकता है। टीम ने टूर्नामेंट में सात में से चार मैच हारे, जबकि तीन मुकाबले बारिश के कारण रद्द हुए।
मोहसिन नकवी वसीम के प्रदर्शन से बेहद निराश
पीसीबी के सूत्रों के मुताबिक बोर्ड चेयरमैन मोहसिन नकवी वसीम के प्रदर्शन से बेहद निराश हैं, क्योंकि उन्होंने अपने कार्यकाल में अपेक्षित नतीजे नहीं दिए। वसीम को पिछले साल टीम का मुख्य कोच बनाया गया था। उनके कार्यकाल में पाकिस्तान महिला टीम ने एशिया कप के सेमीफाइनल में श्रीलंका से हार का सामना किया और टी20 विश्व कप (दक्षिण अफ्रीका) में खेले गए चार में से सिर्फ एक मैच जीता।
टीम की बैटिंग में कोई सुधार नहीं ला सके
सूत्रों के अनुसार कोच वसीम पर यह आलोचना भी हुई कि वे स्वयं बल्लेबाज होने के बावजूद टीम की बैटिंग में कोई सुधार नहीं ला सके, जबकि यह लंबे समय से पाकिस्तान महिला क्रिकेट की सबसे कमजोर कड़ी रही है। वसीम के रवैये को लेकर भी शिकायतें थीं — कहा गया कि वे टीम अधिकारियों से कम बातचीत करते थे और खिलाड़ियों के लिए सुलभ नहीं रहते थे।
कुछ दिनों में नए कोच की हो सकती है घोषणा
पीसीबी आने वाले कुछ दिनों में नए मुख्य कोच की घोषणा कर सकता है, और इसके लिए एक विदेशी कोच से बातचीत चल रही है। गौरतलब है कि हाल ही में एशिया कप में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी पुरुष टीम में भी बदलाव किए गए थे, जब कप्तान सलमान आगा को पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई और अंततः उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us