Advertisment

सिडनी में Rohit-Kohli की जोड़ी चमकी, जीत के बाद दोनों हुए भावुक

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-2 से वापसी की।

author-image
Ranjana Sharma
Karva Chauth11 (60)
सिडनी, वाईबीएन डेस्क: भारतीय टीम ने शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड  में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-2 से वापसी की। भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली, जिन्होंने बेहतरीन साझेदारी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। रोहित ने नाबाद 121 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि कोहली ने 74 रन बनाकर उनका शानदार साथ दिया।

विराट कोहली बोले - हर बार यह खेल कुछ नया सिखाता है

विराट कोहली ने कहा कि  भले ही हमने लंबे वक्त तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है, लेकिन यह खेल हर बार कुछ नया सिखा देता है। मैं कुछ ही दिनों में 37 साल का होने वाला हूं, फिर भी टारगेट का पीछा करते हुए खेलना मुझे हमेशा पसंद रहा है। रोहित के साथ साझेदारी करना शानदार रहा, हमने हालात को अच्छी तरह समझा और यही हमारी जोड़ी की ताकत रही है। उन्होंने आगे कहा अब शायद हम सबसे अनुभवी जोड़ी हैं। लेकिन जब हम युवा थे, तब भी जानते थे कि बड़ी साझेदारी से मैच जीता जा सकता है। यह सब 2013 की सीरीज से शुरू हुआ था। हमें ऑस्ट्रेलिया में खेलना बहुत पसंद है और दर्शकों का प्यार हमारे लिए अमूल्य है।

रोहित शर्मा बोले - 2008 की यादें ताजा हो गईं

रोहित शर्मा ने भावुक होकर कहा कि  सिडनी में खेलना हमेशा खास होता है। 2008 की यादें ताजा हो गईं जब मैं पहली बार यहां आया था। पता नहीं आगे हम यहां खेलने आएंगे या नहीं, लेकिन हर पल का आनंद लिया। पिछले 15 सालों में बहुत कुछ बदला, लेकिन खेल का मजा कभी नहीं बदला। ऑस्ट्रेलिया के फैंस और माहौल ने हमेशा हमें सम्मान दिया है इसके लिए शुक्रिया। रोहित शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ दोनों चुना गया। उन्होंने कहा कि  ऑस्ट्रेलिया में खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। परिस्थिति को समझना जरूरी होता है। हम सीरीज नहीं जीत सके, लेकिन कई सकारात्मक चीजें रहीं। युवाओं को इस दौरे से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। जब मैं नया था, सीनियर्स ने काफी मदद की  अब वही जिम्मेदारी हमारी है।

सिडनी में उमड़ा दर्शकों का सैलाब

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय फैंस की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। माना जा रहा है कि यह रोहित शर्मा और विराट कोहली का आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा हो सकता है, जिसके चलते दर्शकों में दोनों दिग्गजों को देखने का जबरदस्त उत्साह था। जीत के बाद दोनों ने एडम गिलक्रिस्ट और रवि शास्त्री से बातचीत की और अपने भावनात्मक अनुभव साझा किए।
Advertisment
rohit sharma  | virat kohli | india vs australia 
india vs australia virat kohli rohit sharma
Advertisment
Advertisment