Advertisment

एडिलेड में Virat Kohli फिर हुए फ्लॉप, बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे। कोहली बिना खाता खोले ही जेवियर बार्टलेट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। यह लगातार दूसरा मौका है जब कोहली शून्य पर आउट हुए हैं।

author-image
Ranjana Sharma
Karva Chauth11 (44)
नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर (गुरुवार) को एडिलेड ओवल में खेला गया। इस मैच में सभी की निगाहें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकी थीं, लेकिन "किंग कोहली" इस बार भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।

बार्टलेट की अंदर आती गेंद को जज नहीं कर पाए कोहली

कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने भारतीय पारी के सातवें ओवर में उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। बार्टलेट की अंदर की ओर स्विंग होती गेंद को कोहली पूरी तरह जज नहीं कर पाए और गेंद बल्ले से पहले उनके पैड पर लगी। बॉल ट्रैकर में दिखा कि गेंद सीधी मिडिल स्टंप को हिट कर रही थी, जिसके बाद अंपायर सैम नोगाज्स्की ने तुरंत उंगली उठा दी। कोहली ने रिव्यू नहीं लिया क्योंकि फैसला साफ तौर पर उनके खिलाफ था।

विराट के आउट होते ही मैदान में छाया सन्‍नाटा 

कोहली के आउट होते ही एडिलेड ओवल में सन्नाटा छा गया। उन्होंने सिर झुकाकर दर्शकों का अभिवादन किया और शांत कदमों से पवेलियन लौट गए। यह लगातार दूसरा वनडे था जब विराट कोहली शून्य पर आउट हुए। इससे पहले पर्थ वनडे में उन्हें मिचेल स्टार्क ने आउट किया था। अपने शानदार करियर में पहली बार कोहली लगातार दो पारियों में बिना रन बनाए आउट हुए हैं। खास बात यह है कि यह मुकाबला कोहली का एडिलेड ओवल पर आखिरी मैच भी हो सकता है, क्योंकि माना जा रहा है कि यह उनका अंतिम ऑस्ट्रेलिया दौरा है।

इस मैदान पर कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है

कोहली का इस मैदान पर रिकॉर्ड शानदार रहा है  उन्होंने एडिलेड ओवल में तीनों फॉर्मेट मिलाकर 13 मैचों में 975 रन बनाए हैं, औसत 60.93 के साथ। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक निकले। वनडे क्रिकेट में कोहली ने यहां 5 मुकाबलों में 244 रन बनाए हैं, जिनमें 2 शतक शामिल हैं। कोहली के अलावा ग्रीम एशले हिक, डेविड वॉर्नर और मार्क वॉ इस मैदान पर एक से ज्यादा वनडे शतक लगा सके हैं। इन सभी बल्लेबाजों ने यहां 2-2 वनडे शतक जमाए हैं।

सीरीज में 1-1 की बराबरी के  इरादे से उतरी है टीम

भारतीय टीम एडिलेड में जारी दूसरे वनडे मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करने के इरादे से उतरी है। टीम इंडिया ने पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले मैच को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 7 विकेट से गंवाया था। ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिच पर भारतीय बल्लेबाज परेशानी में नजर आए थे। टीम इंडिया एडिलेड में अब तक 15 वनडे मैच खेल चुकी है, जिसमें उसने 9 मुकाबले जीते, जबकि पांच मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस बीच एक मैच टाई रहा है।
india vs australia virat kohli
Advertisment
Advertisment