Advertisment

दीप्ति शर्मा बनी WPL 2026 की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी, पहले नंबर पर है ये खिलाड़ी

WPL 2026 की नीलामी में यूपी वारियर्स ने RTM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए दीप्ति शर्मा को 3.2 करोड़ रुपये में रिटेन किया, जिससे वह टूर्नामेंट की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बन गईं।

author-image
Ranjana Sharma
priyanka 8 (17)

नई दिल्‍ली वाईबीएन डेस्‍क:महिला प्रीमियर लीग 2026 की नीलामी गुरुवार 27 नवंबर को आयोजित हुई, जहां वनडे वर्ल्ड कप 2025 की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा पर बड़ी बोली देखने को मिली। यूपी वारियर्स ने राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल करते हुए दीप्ति को 3.2 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया, जिसके बाद वह WPL इतिहास की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बन गई हैं। दीप्ति की बोली 50 लाख से शुरू हुई थी और दिल्ली कैपिटल्स उन्हें 3.2 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम में शामिल करने के करीब पहुंच गई थी, लेकिन आखिरी क्षण में यूपी ने RTM का उपयोग करते हुए उन्हें वापस अपनी टीम में ले लिया।

स्मृति मंधाना डब्‍ल्‍यूपीएल की सबसे महंगी खिलाड़ी बनी

स्मृति मंधाना अब भी डब्‍ल्‍यूपीएल की सबसे महंगी खिलाड़ी बनी हुई हैं, जिन्हें 2023 नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस बार पहली बार टीमों को रिलीज की गई खिलाड़ियों को आरटीएम कार्ड के जरिए वापस लेने की सुविधा दी गई है। दीप्ति शर्मा ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 22 विकेट और 215 रन बनाए थे। वह टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं और 200 रन तथा 20 विकेट का डबल पूरा करने वाली वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की पहली क्रिकेटर बनीं। फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 58 रन की पारी खेलने के साथ 39 रन देकर पांच विकेट भी झटके थे। किसी भी महिला या पुरुष वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में अर्धशतक और पांच विकेट लेने वाली वह दुनिया की पहली खिलाड़ी बनीं। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह दूसरी भारतीय हैं पहले 2011 में युवराज सिंह ने ऐसा कारनामा किया था।

डब्‍ल्‍यूपीएल 2026 का पूरा कार्यक्रम घोषित

उधर, नीलामी से पहले बीसीसीआई ने डब्‍ल्‍यूपीएल 2026 का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया। अगला सीजन 9 जनवरी से 5 फरवरी 2026 तक खेला जाएगा। मुकाबले नवी मुंबई और वडोदरा में होंगे। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और वडोदरा के बीसीए स्टेडियम को मैचों की मेजबानी मिली है, जबकि फाइनल मुकाबला वडोदरा में आयोजित होगा। की शुरुआत 2023 में हुई थी और अब तक मुंबई इंडियंस दो बार खिताब जीत चुकी है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स तीनों बार उपविजेता रही है। 2023 में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पहला खिताब जीता था, 2024 में आरसीबी ने दिल्ली को हराया, जबकि 2025 में मुंबई ने अपना दूसरा खिताब हासिल किया। 2026 सीजन में नीलामी के बाद टीमों का स्वरूप काफी बदलने वाला है। दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स दोनों को नए कप्तानों की तलाश है क्योंकि दिल्ली ने मेग लेनिंग को रिलीज़ किया था और यूपी ने पहले दीप्ति शर्मा को रिलीज किया था। अब RTM के जरिए दीप्ति वापसी तो कर चुकी हैं, लेकिन कई अन्य बड़े खिलाड़ियों का भविष्य अभी भी दिलचस्प बना हुआ है कि वे अगले सीजन किस टीम की जर्सी पहनेंगी।

WPL 2026
Advertisment
Advertisment