Advertisment

बिहार में NDA की जीत उसी दिन तय हो गई थी जब लगे थे शहाबुद्दीन जिंदाबाद के नारे : मनोज तिवारी

बिहार में एनडीए की बढ़त पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि एनडीए की जीत उसी दिन तय हो गई थी जब महागठबंधन की ओर से ‘शहाबुद्दीन जिंदाबाद’ के नारे लगे थे। उन्होंने दावा किया कि जनता ऐसे नारों और बयानों के साथ नहीं जाएगी।

author-image
Ranjana Sharma
nitin 7 (18)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्‍क: बिहार में शुक्रवार को हो रही मतगणना में एनडीए की जबरदस्त बढ़त देख दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी खुश नजर आए। उन्होंने कहा है कि जीत उसी दिन तय हो गई थी, जब तेजस्वी यादव ने शहाबुद्दीन जिंदाबाद के नारे लगाए थे।

जनता अब शहाबुद्दीन जिंदाबाद के साथ नहीं जाएगी

मनोज तिवारी ने एक बार फिर इंडिया महागठबंधन पर निशाना साधा। सांसद मनोज तिवारी ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, "एनडीए की ये प्रत्याशित जीत है, अप्रत्याशित नहीं। जिस दिन इंडिया महागठबंधन ने शहाबुद्दीन जिंदाबाद बोला था, हम उसी दिन समझ गए थे कि बिहार की जनता अब शहाबुद्दीन जिंदाबाद के साथ नहीं जाएगी। राहुल गांधी ने छठ त्योहार को ड्रामा बताया और कई लोगों की आस्था पर सवाल किया, उस दिन भी हमें यकीन हो गया था कि बिहार की जनता का प्रचंड विश्वास हमारे साथ है। बिहार में हुए विकास पर बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार का रूप बदला है। खड़ंजे बन गए, बड़ी-बड़ी पुलिया बन गई हैं और सड़कों और फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है। गांवों में अस्पताल बन रहे हैं। लोगों को इलाज और अनाज दोनों मिल रहे हैं। बिहार ने आज साबित कर दिया है कि जिस सरकार ने काम किया है, उन्होंने उसे ही चुना है।

असफलता को वह वोट चोरी के मुद्दे के पीछे छिपाना चाहते हैं

राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि पार्टी की असफलता को वह वोट चोरी के मुद्दे के पीछे छिपाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी पार्टी को बर्बाद करने के लिए किसी को ठेका दे रखा है। वे वोट चोरी जैसे मुद्दों को उठाकर अपनी पार्टियों की खामियों को छिपा रही हैं, लेकिन बिहार के लोगों ने इसका जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार संस्कारों पर चलता है और उनका संस्कार है कि उठो और मारो गोली, लेकिन हमारे संस्कार ऐसे नहीं हैं। हम सबको साथ लेकर चलने पर विश्वास रखते हैं। बिहार में जीत के दावों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 175 प्लस हमारी आशा थी और बिहार ने हमारी आशा को पूरा किया है। अमित शाह ने लोगों से सोच समझकर 160 मांगा था, लेकिन इस बार बिहार ने दिल खोलकर वोट किया है।

इनपुट-आईएएनएस
Bihar Assembly Elections 2025 nda Bihar Assembly Elections
Advertisment
Advertisment