/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/ex-bjp-leader-in-police-custody-in-haridwar-2025-06-28-07-59-16.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तराखंड के हरिद्वार से आई एक हिला देने वाली घटना में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष पर अपनी 13 वर्षीय बेटी से गैंगरेप और देह व्यापार करवाने का गंभीर आरोप लगा है। BJP की पूर्व नेत्री के इस मामले ने राज्य में राजनीतिक हलचल भी पैदा कर दी है। विपक्ष ने इसे पार्टी की नैतिक विफलता बताते हुए गंभीर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, पार्टी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अब इस हाईप्रोफाइल केस की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को सौंपी जाएगी। पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप को SIT गठित करने के निर्देश दिए हैं।
पिता की शिकायत पर दर्ज हुआ केस
BJP Leader: यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता के पिता ने अपनी पत्नी, उसके प्रेमी और दो अन्य के खिलाफ गैंगरेप की FIR दर्ज कराई। आरोप है कि पूर्व भाजपा नेत्री ने अपनी नाबालिग बेटी को शराब पिलाकर उसे जंगलों, होटलों और कारों में अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के हवाले कर दिया। रानीपुर कोतवाली में 4 जून को यह मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
तीन आरोपी जेल में, SIT से होगी विस्तृत जांच
पुलिस ने इस केस में पीड़िता की 37 वर्षीय मां, प्रेमी सुमित पटवाल और शुभम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह डोभाल ने इस मामले की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए SIT गठन की सिफारिश की थी। अब पुलिस मुख्यालय ने औपचारिक पत्र जारी कर आईजी गढ़वाल रेंज को इस मामले की समीक्षा कर विशेष जांच टीम बनाने को कहा है।