Advertisment

CBI ने 31.60 करोड़ बैंक घोटाले में राजेश बोथरा को दिल्ली के होटल से किया गिरफ्तार

सीबीआई ने 31.60 करोड़ रुपए की बैंक धोखाधड़ी में आरोपी राजेश बोथरा को दिल्ली के एयरोसिटी स्थित होटल से गिरफ्तार किया। बोथरा पर फर्जी बिल ऑफ लैडिंग से पीएनबी को 32 करोड़ का नुकसान पहुंचाने का आरोप।

author-image
Dhiraj Dhillon
CBI

सांकेतिक फोटो।

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 31.60 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे आरोपी राजेश बोथरा को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारीयों के मुताबिक बोथरा कंपनी फ्रॉस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (FIEL) और उसके निदेशकों के साथ मिलकर घोटाले की साजिश में सक्रिय रूप से शामिल था। सीबीआई ने बताया कि गुरुवार को बोथरा के भारत लौटने और दिल्ली के एयरोसिटी स्थित होटल अंदाज एंड हयात रेजिडेंस में ठहरने की सूचना मिली थी। तत्काल कार्रवाई करते हुए एजेंसी की टीम ने उसे वहीं से पकड़ लिया।

बोथरा पर फर्जी बिल ऑफ लैंडिंग तैयार कराने का आरोप

पीएनबी (पूर्व में ओबीसी) की शिकायत पर दर्ज इस केस में आरोप है कि FIEL ने बैंक से एलसी सीमा का लाभ उठाकर 31.60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। जांच में खुलासा हुआ कि बोथरा ने फर्जी बिल ऑफ लैडिंग तैयार कराकर बैंक को दिए, जिससे कंपनी को एलसी की रकम का दुरुपयोग करने में मदद मिली और बैंक को लगभग 32 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

न कोई व्यापार, न माल डिलीवरी, सब गोलमाल

सीबीआई की जांच में यह बात भी सामने आई है  कि जिन अन्य कंपनियों के नाम पर लेनदेन दिखाया गया, वे वास्तव में बोथरा के ही नियंत्रण में थीं और न कोई वास्तविक व्यापार हुआ और न ही माल की आवाजाही। सीबीआई के अनुसार, बोथरा लखनऊ में दर्ज अन्य मामलों में भी आरोपी है और वह न तो जांच में शामिल हुआ, न ही अदालत में पेश हुआ। एजेंसी का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जाएगी और जल्द ही उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

इनपुट- आईएएनएस

delhi news | Breaking Delhi News | delhi news in hindi | CBI News

delhi news delhi news in hindi Breaking Delhi News CBI News
Advertisment
Advertisment