/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/02/delhi-air-quality-2025-11-02-08-27-12.jpg)
दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर से बेहद खराब श्रेणी में पहुंची।
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बताया कि कोहरे और कम हवा की गति के कारण प्रदूषकों का फैलाव रुक जाने से रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुँच गई। राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के पार पहुँचकर 'गंभीर' स्तर को पार कर गया। सीपीसीबी द्वारा विकसित समीर ऐप के अनुसार, सुबह 7 बजे एक्यूआई 377 था, जो शनिवार के 233 और शुक्रवार के 218 से काफ़ी ज़्यादा है। उत्तरी दिल्ली का वज़ीरपुर और दक्षिणी दिल्ली का आरके पुरम शहर के सबसे प्रदूषित इलाके रहे, जहाँ क्रमशः 432 और 425 का स्तर दर्ज किया गया, जो दोनों ही 'गंभीर' श्रेणी में आते हैं।
VIDEO | Air Quality Index remains in 'very poor' category in Delhi as a layer of smog covers the city. Morning visuals from Kartavya Path area.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 2, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/9jVZsyFkAg
38 में 26 निगरानी केंद्रों में हवा बेहद खराब
राष्ट्रीय राजधानी के 38 निगरानी केंद्रों में से 26 ने वायु गुणवत्ता को 'बेहद खराब' श्रेणी (300 से ऊपर) में दर्ज किया, जबकि शेष केंद्र 'खराब' श्रेणी (300 से नीचे) में रहे। सीपीसीबी वर्गीकरण के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है।
तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से तीन डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक है। शाम 5.30 बजे आर्द्रता का स्तर 73 प्रतिशत रहा। इसके अतिरिक्त, आईएमडी ने रविवार सुबह के लिए हल्के कोहरे का अनुमान जताया है, जिसमें अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 और 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
: new delhi air pollution | delhi air pollution levels | delhi air pollution | delhi news | trending Delhi news
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us