Advertisment

दिल्ली का दर्दः और खराब हुई हवा, पाबंदियों के बीच ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंचा AQI

पाबंदियों के बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़ी, AQI 303 के साथ ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंची। वजीरपुर में सबसे ज्यादा प्रदूषण दर्ज, सीपीसीबी ने जारी किया अलर्ट।

author-image
Dhiraj Dhillon
Delhi Pollution

Photograph: (X.com)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली प्रदूषण के दर्द से कराह रही है। तमाम पाबंदियों के बीच दिल्ली की हवा शनिवार को और खराब हो गई। दिल्ली का एक्यूआई, जो शनिवार की सुबह 245 दर्ज किया गया था, शाम चार बजे बढ़कर 300 का आंकड़ा पार कर “बेहद खराब श्रेणी” में शुमार हो गया। बता दें शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआई मात्र 218 दर्ज किया गया था। शनिवार का वायु प्रदूषण में यह बढ़ोत्तरी तब दर्ज हुई जब दिल्ली में कमर्शियल बीएस-3 वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई। गाजियाबाद पुलिस समेत दिल्ली से लगे राज्यों की पुलिस इस मामले में सख्त नजर आई और ऐसे तमाम वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने से पहले रोक दिया।

तेजी बिगड़ रही दिल्ली की हवाः सीपीसीबी

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Air Quality) शनिवार को तेजी से बिगड़ गई और यह ‘बेहद खराब’ श्रेणी (Very Poor Category) में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शाम 4 बजे तक दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 303 दर्ज किया गया, जो शुक्रवार को 218 था। यह पिछले 24 घंटों में प्रदूषण स्तर में तेज उछाल को दर्शाता है।

वजीरपुर में दर्ज हुआ सबसे ज्यादा प्रदूषण

सीपीसीबी के ‘समीर ऐप’ (Sameer App) पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक, वजीरपुर में वायु गुणवत्ता सबसे खराब पाई गई, जहां AQI 383 दर्ज हुआ, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों के अनुसार, मौसम में ठंडक बढ़ने और हवा की गति धीमी होने से प्रदूषक कण वातावरण में जमने लगे हैं, जिससे प्रदूषण तेजी से बढ़ा है।
Advertisment

ग्रैप के तहत सख्त कदम उठाने की तैयारी

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सुबह-शाम बाहरी गतिविधियों से बचने की सलाह दी है। वहीं, दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत सख्त कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि सर्दियां शुरू होते ही दिल्ली प्रदूषण के दर्द से कराहने को मजबूर हो जाती है, तमाम दावों और पाबंदियों के बाद भी स्थिति सुधरती नजर नहीं आ रही है।
delhi air pollution levels air pollution delhi delhi aqi delhi news in hindi delhi news
Advertisment
Advertisment