Advertisment

Delhi Car Blast: एनआईए ने जांच टीम बनाई, एडीजी विजय सखारे को दी गई कमान

एनआईए ने दिल्ली कार ब्लास्ट की जांच के लिए विशेष टीम बनाई। एडीजी विजय सखारे के नेतृत्व में टीम जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और हरियाणा से केस डायरी लेकर जांच करेगी।

author-image
Dhiraj Dhillon
NIA Officer

बुधवार को घटनास्थल पर एनआईए अधिकारी।

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Delhi Blast: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने राजधानी दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। सूत्रों के अनुसार, टीम का नेतृत्व एडीजी विजय सखारे करेंगे। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को इस मामले की जांच औपचारिक रूप से एनआईए को सौंपी थी। सूत्रों ने बताया कि 'स्पेशल 10' अधिकारियों की टीम में एक आईजी, दो डीआईजी, तीन एसपी और बाकी डीएसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। टीम में शामिल किए गए सभी अधिकारी तेज तर्रार और इंवेस्टीगेशन में महारथ हासिल हैं। बुधवार को एनआईए के DG और आईबी प्रमुख ने भी बैठक कर जांच को दिशा देने पर चर्चा की।

अल-फलाह यूनिवर्सिटी भी जांच के घेरे में

टीम जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और हरियाणा पुलिस से 'जैश मॉड्यूल' की केस डायरी अपने कब्जे में लेकर विस्तृत जांच करेगी। वहीं, फरीदाबाद में पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल के संदर्भ में अल-फलाह यूनिवर्सिटी भी जांच के घेरे में है। यूनिवर्सिटी से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनके पास भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ। बुधवार को सुबह ही एनआईए अधिकारियों ने लालकिला के पास घटनास्थल का दौरा किया।

Advertisment

छह और लोग हिरासत में लिए गए

जांच के दायरे को बढ़ाते हुए छह और लोगों को हिरासत में लिया गया है। यूनिवर्सिटी के संकाय सदस्य, छात्र और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल और दिल्ली विस्फोट के संबंध होने की आशंका जताई जा रही है। एनआईए दोनों घटनाओं को जोड़कर विस्तृत जांच कर रही है ताकि नेटवर्क और आतंकवादी गतिविधियों की पूरी तस्वीर सामने आ सके।

जानें क्या है पूरा मामला?

राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के नजदीक सोमवार शाम को एक आई20 कार में हुए धमाके के बाद अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद पूरे देश में हाईअलर्ट कर दिया गया था। घटनास्थल के आसपास क्षत विक्षत शव पड़े थे। शवों के अंग निकटवर्ती जैन मंदिर तक बिखरे नजर आए और इसकी वजह से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई थी। दिल्ली के सर्वाधिक भीड़भाड़ वाले और ऐतिहासिक इलाके में हुए इस विस्फोट के बाद सुरक्षा एजेंसियां मामले की तह तक जाने में लगी हैं।  delhi news | Delhi news today | Delhi Blast Investigation | NIA investigation

इनपुटः आईएएनएस

NIA investigation Delhi Blast Investigation Delhi Blast Delhi news today delhi news
Advertisment
Advertisment