/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/02/befunky-collage-2025-2025-11-02-11-31-29.jpg)
पश्चिम बंगाल, वाईबीएन डेस्क: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने मतदाता सूची के SIR प्रक्रिया को लेकर निर्वाचन आयोग और भाजपा पर तीखा हमला जारी रखा है। पार्टी ने दावा किया है कि राज्य के पूर्वी बर्धमान जिले में एक और व्यक्ति ने इस डर के चलते अपनी जान गंवाई कि 2002 की मतदाता सूची में उसका नाम नहीं होने के कारण उसे गैर-नागरिक घोषित कर दिया जाएगा। टीएमसी के अनुसार मृतक जमालपुर के निवासी और मजदूर विमल संतरा थे।
बंगाल में तीन आत्महत्याओं के बाद भाजपा को निशाना बनाया
पार्टी ने एक्स पर लिखा कि ‘भाजपा की डर और नफरत की राजनीति’ की वजह से एक और अनमोल जान चली गई। टीएमसी ने यह दावा पुलिस या किसी आधिकारिक पुष्टि का हवाला दिए बिना किया है। इससे पहले भी पार्टी ने बंगाल में तीन आत्महत्याओं के बाद भाजपा को निशाना बनाया था — उन मामलों में भी कथित कारण यह बताया गया था कि एसआईआर के बाद उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं।
मतदाता सूची का मसौदा 9 दिसंबर को जारी किया जाएगा
निर्वाचन आयोग SIR का दूसरा चरण अगले साल चुनाव होने वाले 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कराएगा, जिसमें पश्चिम बंगाल भी शामिल है। प्रक्रिया 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगी। मतदाता सूची का मसौदा 9 दिसंबर को जारी किया जाएगा और अंतिम सूची 7 फरवरी को प्रकाशित होगी।
ममता बनर्जी SIR के विरोध बड़े मार्च का नेतृत्व करेंगी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जीSIR के विरोध में कोलकाता में मंगलवार को एक बड़े मार्च का नेतृत्व करेंगी। रैली में उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रहेंगे। मार्च बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के पास से शुरू होकर जोरासांको में रवींद्रनाथ टैगोर के निवास के पास समाप्त होगा। टीएमसी ने कहा है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी योग्य मतदाता इस प्रक्रिया में शामिल हों और कोई पीछे न छूटे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us