Advertisment

UP PGT Bharti 2025: 18-19 जून को होने वाली परीक्षा टली, जल्द घोषित होंगी नई तिथियां

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने प्रदेश में 18-19 जून को होने वाली पीजीटी भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इससे पहले भी परीक्षा अप्रैल में टल चुकी है।

author-image
Suraj Kumar
UP PGT
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लखनऊ, वाईबीएन डेस्‍क। उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता (PGT) भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है। पहले यह परीक्षा 18 और 19 जून 2025 को आयोजित होने वाली थी। अब बोर्ड जल्द ही परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान करेगा।

Advertisment

परीक्षा टालने की वजह नहीं बताई गई

बोर्ड ने परीक्षा स्थगित करने का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन इसके पीछे की वजह साफ नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से टालने का फैसला लिया गया है। खास बात यह है कि परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन अभी तक अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए थे।

600 से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती

Advertisment

यह परीक्षा प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में 600 से अधिक प्रवक्ता पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। UPSESSB ने साल 2022 में 3539 टीजीटी और 624 पीजीटी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। पीजीटी पदों के लिए करीब 4.50 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि टीजीटी के लिए 8.69 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

पहले भी स्थगित हो चुकी है परीक्षा

गौरतलब है कि इससे पहले भी पीजीटी परीक्षा स्थगित हो चुकी है। पहले इसे 11 और 12 अप्रैल 2025 को कराने का प्लान था, लेकिन तब भी परीक्षा टाल दी गई थी। इसके बाद 18-19 जून की नई तारीख घोषित हुई थी, जो अब फिर टल गई है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई थीं, लेकिन अभ्यर्थियों को अब तक प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए थे। ऐसे में पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि परीक्षा को एक बार फिर टाला जा सकता है। माना जा रहा है कि अब यह परीक्षा अगस्त में कराई जाएगी। नई तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा।

Advertisment
Advertisment