/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/28/priyanka-8-25-2025-11-28-16-15-28.jpg)
देहरादून, वाईबीएन डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हुई बैठक में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने हरिद्वार में 2027 के अर्द्धकुंभ मेले के लिए 10 प्रमुख स्नान तिथियों की घोषणा कर दी। यह मेला जनवरी से अप्रैल 2027 तक आयोजित होगा। खास बात यह है कि इस बार साधु-संतों के लिए चार शाही अमृत स्नान निर्धारित किए गए हैं, जो सदियों पुरानी परंपरा में एक ऐतिहासिक परिवर्तन माना जा रहा है।
107 दिनों तक विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे
मेला 17 जनवरी से शुरू होकर 30 अप्रैल 2027 तक चलेगा और कुल 107 दिनों तक विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। बैठक में 13 अखाड़ों के दो-दो सचिव या अधिकृत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पहला शाही अमृत स्नान मार्च में शुरू होगा और अंतिम स्नान 20 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा के दिन आयोजित होगा। अखाड़ा परिषद के श्रीमहंत हरिगिरि महाराज द्वारा रखे गए सुझावों के बाद मुख्यमंत्री ने यह बैठक बुलाने का निर्णय लिया था।
प्रमुख पर्व स्नान तिथियां
- 14 जनवरी 2027: मकर संक्रांति
- 6 फरवरी 2027: मौनी अमावस्या
- 11 फरवरी 2027: बसंत पंचमी
- 20 फरवरी 2027: माघ पूर्णिमा
शाही अमृत स्नान तिथियां
- 6 मार्च 2027: महाशिवरात्रि (पहला अमृत स्नान)
- 8 मार्च 2027: सोमवती/फाल्गुन अमावस्या (दूसरा अमृत स्नान)
- 14 अप्रैल 2027: मेष संक्रांति/बैसाखी (तीसरा अमृत स्नान)
- 20 अप्रैल 2027: चैत्र पूर्णिमा (शाही अमृत स्नान का समापन)
अन्य महत्वपूर्ण तिथियां
- 7 अप्रैल 2027: नव संवत्सर
- 15 अप्रैल 2027: राम नवमी
- 2027 का अर्द्धकुंभ मेला विशेष व्यवस्थाओं और परंपराओं के साथ धार्मिक आस्था और आध्यात्मिक उत्सव का भव्य स्वरूप पेश करेगा।
Haridwar Ardh Kumbh 2027
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)