Advertisment

दिल्‍ली-पटना के बाद अब बेंगलुरु में दौड़ेगा Vi 5G, जानें प्लान डिटेल्स

Vodafone Idea (Vi) ने बेंगलुरु में 5G सेवाएं शुरू कर दी हैं। कंपनी 299 रुपये में अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान ऑफर कर रही है। इससे पहले मुंबई, दिल्ली, पटना और चंडीगढ़ में 5G लॉन्च हो चुका है।

author-image
Suraj Kumar
Vodafone idea
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। Vodafone Idea (Vi) ने अपने 5G नेटवर्क का विस्तार करते हुए अब बेंगलुरु में भी सेवाएं शुरू कर दी हैं। बुधवार से बेंगलुरु के यूजर्स हाई-स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं। इससे पहले Vi की 5G सेवा मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, पटना और चंडीगढ़ में लॉन्च हो चुकी है। कंपनी का लक्ष्य अगस्त 2025 तक देश के 17 प्रमुख सर्कलों में 5G नेटवर्क शुरू करने का है। जियो और एयरटेल के बाद Vi देश की तीसरी 5G सर्विस प्रोवाइडर बन गई है। सरकारी कंपनी BSNL फिलहाल इस रेस में पीछे है।

Advertisment

299 रुपये में अनलिमिटेड 5G डेटा

Vi ने बेंगलुरु में 5G सर्विस शुरू करने के साथ ही 299 रुपये में अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान भी पेश किया है। कंपनी का दावा है कि इस प्लान के जरिए यूजर्स फास्ट डाउनलोडिंग, बेहतर वीडियो स्ट्रीमिंग, हाई-क्वालिटी गेमिंग और क्लाउड ऐप्स का बिना रुकावट इस्तेमाल कर पाएंगे।

4G नेटवर्क में सुधार जारी

Advertisment

Vi अपने 4G नेटवर्क को भी लगातार अपग्रेड कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने देशभर में 3 हजार साइट्स पर 900 MHz स्पेक्ट्रम का उपयोग शुरू किया है, जिससे इनडोर सिग्नल में सुधार हुआ है। Vi का दावा है कि पिछले 10 महीनों में किए गए अपग्रेड से नेटवर्क की क्षमता में 46% तक बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट (myvi.in/5g-network) पर 5G कवरेज और सुविधाओं से जुड़ी विस्तृत जानकारी भी साझा की है।

महंगा हो सकता है 299 रुपये वाला प्लान

हाल ही में खबर आई थी कि Vi जल्द ही अपने 299 रुपये वाले अनलिमिटेड 5G प्लान की कीमत बढ़ा सकती है। जियो और एयरटेल पहले से ही अपने 5G डेटा प्लान्स के लिए ज्यादा चार्ज कर रहे हैं। हालांकि, फिलहाल बेंगलुरु में यह प्लान 299 रुपये में उपलब्ध है।

Advertisment

ग्राहक आधार में गिरावट जारी

ट्राई के ताजा आंकड़ों के अनुसार, Vi को अब भी ग्राहकों की संख्या में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। मई 2025 में कंपनी ने 6.47 लाख वायरलेस ग्राहक गंवाए हैं और मौजूदा सब्सक्राइबर बेस घटकर 20.47 करोड़ रह गया है।

Advertisment
Advertisment