Advertisment

Top Headlines LIVE: SIR-2: 12 राज्यों में 99.72% गणना फॉर्म वितरित, ECI ने जारी की प्रगति रिपोर्ट

दिनभर की प्रमुख खबरों का हाल: फटाफट अपडेट के लिए यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। आइए पढ़ें लाइव खबरें और सबसे ताजा अपडेट्स।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
New Update
eci action

Photograph: (google)

नई दिल्ली, आईएएनएस। देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2025 के दूसरे चरण में तेजी से काम आगे बढ़ रहा है। निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने सोमवार को बताया कि एसआईआर के तहत 99.72 प्रतिशत मतदाता गणना फॉर्म (ईएफ) वितरित किए जा चुके हैं।

4 नवंबर से 11 दिसंबर तक चल रही मतदाता गणना प्रक्रिया के दौरान 50.97 करोड़ पात्र मतदाताओं में से 50.83 करोड़ मतदाताओं तक ईएफ पहुंच चुका है। साथ ही डिजिटलीकरण कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब तक 42.96 करोड़ फॉर्म डिजिटल किए जा चुके हैं, जिससे कुल डिजिटलीकरण दर 88.31 प्रतिशत हो गई है। गोवा और लक्षद्वीप में 100 प्रतिशत गणना फॉर्म वितरित किए गए, जबकि अंडमान-निकोबार में 99.99 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 99.92 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 99.90 प्रतिशत, राजस्थान में 99.89 प्रतिशत और गुजरात में 99.85 प्रतिशत वितरण दर्ज किया गया है।

सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 15.41 करोड़ मतदाताओं में से 99.82 प्रतिशत तक फॉर्म पहुंच चुका है। वहीं केरल 98.80 प्रतिशत, तमिलनाडु 99.20 प्रतिशत और पुडुचेरी 99.50 प्रतिशत के साथ अपेक्षाकृत कम प्रदर्शन करने वाले राज्य रहे। पश्चिम बंगाल में 7.65 करोड़ यानी 99.90 प्रतिशत फॉर्म वितरित हो चुके हैं और 96.37 प्रतिशत डिजिटलीकरण पूरा हो चुका है। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से सत्यापन और डिजिटलीकरण में तेजी लाने के लिए अधिक बूथ स्तरीय एजेंट नियुक्त करने की अपील की है। आयोग 4 दिसंबर की समय-सीमा तक रोजाना प्रगति बुलेटिन जारी करता रहेगा।

खबरों के लिए यंग भारत न्यूज के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।

top news | India Top News | Today Top News | top news delhi today | top news in hindi | top news today | up top news | headlines today | hindi news headlines | Daily News Headlines Hindi | today's headlines | top headlines | top headlines today

Advertisment
  • Dec 01, 2025 23:09 IST

    डीजीपी बोले- साइबर ठगी की धमकी पर 1930 पर कॉल करें

    गुरुग्राम में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि वे निजी कार से थाने पहुंचे, जहां नीचे तैनात कर्मचारी उन्हें पहचान नहीं सके। बावजूद इसके, कर्मचारी ने शालीनता से उनकी मदद की और उनकी बात सुनी। सिंह ने बताया कि उन्होंने खुद को एक डिजिटल गिरफ्तारी मामले के शिकायतकर्ता के रूप में पेश किया, ताकि यह समझा जा सके कि आम नागरिक को किस तरह की सेवा मिल रही है।

    डीजीपी ने पुलिस स्टेशन की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि यहां तैनात अधिकारी बेहद प्रशिक्षित और विनम्र हैं। उन्होंने कहा कि साइबर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, इसलिए यदि किसी को धमकी या ठगी का सामना करना पड़े, तो तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि सभी लंबित और पुराने मामलों की जांच में यह भी देखा जाएगा कि बैंक ने पीड़ित के पैसे ट्रांसफर करते समय उचित सतर्कता (Due Diligence) बरती थी या नहीं। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक में यह स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी साइबर अपराध मामले में चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीजीपी सिंह ने नागरिकों से अपील की कि वे साइबर अपराध के किसी भी प्रयास को हल्के में न लें और तुरंत रिपोर्ट करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।



  • Dec 01, 2025 22:25 IST

    पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से की बात, चक्रवात ‘दितवाह’ से हुई तबाही पर जताया दुख

    नई दिल्ली, आईएएनएस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से फोन पर बात की और चक्रवात ‘दितवाह’ से हुई भारी तबाही पर गहरा शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत इस कठिन समय में श्रीलंका के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है और हर संभव मदद के लिए तैयार है। राष्ट्रपति दिसानायके ने आपदा के तुरंत बाद भारत द्वारा भेजी गई राहत सामग्री और बचाव दलों की त्वरित तैनाती के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि भारतीय एजेंसियों की तेजी से की गई कार्रवाई ने कई लोगों की जान बचाने में मदद की है।

    प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वासन दिया कि ऑपरेशन ‘सागर बंधु’ के तहत भारत की सहायता लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि भारत अपने ‘विजन महासागर’ और क्षेत्र में ‘प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता’ की भूमिका के अनुरूप श्रीलंका के पुनर्वास, सार्वजनिक सेवाओं की बहाली और प्रभावित क्षेत्रों में आजीविका फिर शुरू करने में हर जरूरी सहयोग देगा।दोनों नेताओं ने आपदा प्रबंधन और पुनर्वास प्रयासों को मजबूत करने के लिए निरंतर संपर्क बनाए रखने पर सहमति जताई।

    बता दें कि श्रीलंका में चक्रवात ‘दितवाह’ से अब तक कम से कम 334 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 370 लोग लापता हैं। भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सागर बंधु के तहत अब तक 40 श्रीलंकाई सैनिकों और 104 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रेस्क्यू किया है। देश के कई इलाकों में संपर्क पूरी तरह बाधित होने से राहत कार्यों में चुनौतियाँ बनी हुई हैं।



  • Dec 01, 2025 21:44 IST

    चक्रवात दितवाह: भारतीय वायुसेना ने 10 बच्चों समेत 57 लोगों को सुरक्षित निकाला

    कोलंबो, आईएएनएस। श्रीलंका में चक्रवात दितवाह से भारी तबाही जारी है। अब तक 334 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 370 लोग लापता हैं। इस बीच भारतीय वायुसेना (IAF) ने राहत और बचाव कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सोमवार को 10 बच्चों सहित 57 फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। भारतीय उच्चायोग के अनुसार, ऑपरेशन सागर बंधु के तहत चल रहे बचाव अभियान में IAF के IAF C-1875 हेलीकॉप्टर ने सुबह इरुंगुवाट्टा से मटाले तक फंसे नागरिकों को एयरलिफ्ट किया। इसके साथ ही कीगल क्षेत्र में 2.5 टन राहत सामग्री भी पहुंचाई गई।

    इसके अलावा, आईएनएस सुकन्या ने त्रिंकोमाली में 12 टन आवश्यक राहत सामग्री उतारी, जिसे स्थानीय प्रशासन के हवाले कर तुरंत वितरण प्रक्रिया शुरू की गई। उच्चायोग ने बताया कि राहत सामग्री में खाद्य पैकेट, दवाइयां, पानी और अन्य जरूरी सामान शामिल है। श्रीलंका के पर्यटन उप मंत्री रुवान रणसिंघे ने भारत और एनडीआरएफ का आभार जताया। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की विशेषज्ञ टीम बदुल्ला जिले में स्थानीय एजेंसियों के साथ मिलकर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने का काम कर रही है।

    अब तक भारतीय वायुसेना कुल 40 श्रीलंकाई सैनिकों और 104 भारतीय नागरिकों को रेस्क्यू कर चुकी है। चक्रवात से सबसे अधिक तबाही कैंडी में हुई है, जहां 88 लोगों की मौत हुई और 150 लोग लापता हैं। देशभर में 1.11 मिलियन से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और कई क्षेत्रों में संपर्क पूरी तरह बाधित है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में चुनौतियां बढ़ गई हैं।



  • Dec 01, 2025 21:02 IST

    डॉ. रुबिया सैयद अपहरण मामले में CBI ने शफात अहमद शांगलू को किया गिरफ्तार

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 35 साल पुराने एक प्रमुख अपहरण मामले में फरार आरोपी शफात अहमद शांगलू को गिरफ्तार किया है। यह मामला डॉ. रुबिया सैयद, पूर्व गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सैयद की बेटी, के अपहरण से संबंधित है। एएनआई ने बताया- सीबीआई के अनुसार, शांगलू ने 1989 में यासीन मलिक और अन्य के साथ साजिश कर विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत यह अपराध किया था। शांगलू पर सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। फरार आरोपी को जल्द ही जम्मू स्थित टीएडीए कोर्ट में पेश किया जाएगा, जैसा कि कानून के अनुसार निर्धारित समय में करना अनिवार्य है।

    इस गिरफ्तारी को सीबीआई के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है, क्योंकि शांगलू लंबे समय से फरार था और उसके बारे में लगातार तलाश चल रही थी।अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी से 1989 के अपहरण मामले में न्याय की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। सीबीआई की टीम ने यह भी कहा कि मामले में शामिल अन्य दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी उन लंबित मामलों में न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिनमें पुराने समय के गंभीर अपराध शामिल हैं।



  • Dec 01, 2025 20:38 IST

    कर्नाटक डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार बोले- सीएम की टीम का हिस्सा हूं

    बेंगलुरु, वाईबीएन न्यूज। कर्नाटक के डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने मुख्यमंत्री के साथ अपनी टीमवर्क और सहयोग को लेकर अहम संदेश साझा किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “मैं और मुख्यमंत्री एक टीम के रूप में लगातार काम कर रहे हैं। मैंने मुख्यमंत्री को कल नाश्ते के लिए आमंत्रित किया है ताकि हम अपने सामूहिक प्रयासों पर चर्चा कर सकें और कर्नाटक के लिए किए गए वादों को पूरा करने में अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत कर सकें।” 

    डीके शिवकुमार का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य में विकास योजनाओं और जन कल्याण के मुद्दों को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री और उनका सहयोग केवल औपचारिक नहीं बल्कि हर स्तर पर प्रभावी निर्णय लेने और योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए है। 



  • Dec 01, 2025 20:12 IST

    बेसिक सैलरी में डीए विलय पर कोई प्रस्ताव नहीं: वित्त मंत्रालय

    नई दिल्ली, आईएएनएस। सरकार ने स्पष्ट किया है कि बेसिक सैलरी को महंगाई भत्ता (डीए) के साथ विलय करने का कोई प्रस्ताव वर्तमान में विचाराधीन नहीं है। यह जानकारी सोमवार को संसद में दी गई। केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में लिखित उत्तर में कहा कि केंद्र सरकार मौजूदा डीए को बेसिक सैलरी में विलय करने की किसी योजना पर काम नहीं कर रही है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब 8वें वेतन आयोग को लागू करने को लेकर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के बीच अटकलों का दौर चल रहा था।

    नवंबर में 8वें वेतन आयोग की शर्तों की घोषणा के बाद कर्मचारी संघ ने बेसिक सैलरी में 50 प्रतिशत डीए के विलय की मांग उठाई थी। हालांकि, सरकार ने इस संबंध में स्पष्ट किया कि कोई योजना नहीं है। साथ ही, सरकार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक पोस्ट को भी खारिज किया, जिसमें यह दावा किया गया था कि वित्त अधिनियम 2025 के तहत सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को डीए और भविष्य के वेतन आयोग के लाभ नहीं मिलेंगे। सरकार ने कहा कि यह जानकारी गलत है। फाइनेंस मंत्रालय ने बताया कि हालिया संशोधन केवल सीसीएस (पेंशन) नियम, 2021 के तहत कुछ विशेष मामलों तक सीमित है, जहां किसी पीएसयू कर्मचारी के बर्खास्त होने पर उसके सेवानिवृत्ति लाभों को जब्त किया जा सकता है। आम कर्मचारियों और पेंशनभोगियों पर इसका कोई असर नहीं है।



  • Dec 01, 2025 19:40 IST

    खालिदा जिया की हालत नाजुक, विदेश से पहुंची मेडिकल टीम—ब्रिटेन या सिंगापुर भेजने पर विचार

    नई दिल्ली, आईएएनएस। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। ताजा जानकारी के अनुसार, उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है। इसी बीच, उनके इलाज के लिए पांच सदस्यीय विदेशी डॉक्टरों की टीम सोमवार दोपहर ढाका के एवरकेयर अस्पताल पहुंची। बांग्लादेशी मीडिया ‘द डेली स्टार’ के अनुसार, डॉक्टरों का यह दल दोपहर 2:50 बजे अस्पताल पहुंचा, जिनमें अधिकांश चिकित्‍सक चीन से हैं। उम्मीद है कि यह टीम सबसे पहले जिया का इलाज कर रहे स्थानीय और विदेशी विशेषज्ञ डॉक्टरों से बातचीत कर आगे का उपचार तय करेगी। मेडिकल बोर्ड ने उनकी नाज़ुक स्थिति को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की राय लेना जरूरी समझा है।

    सूत्रों के मुताबिक, जिया की किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है और उनकी हालत लगातार गिर रही है। अगर स्वास्थ्य स्थिति अनुमति देती है तो बेहतर इलाज के लिए उन्हें ब्रिटेन भेजने की योजना है, वरना सिंगापुर एक विकल्प हो सकता है। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल जिया किसी भी यात्रा के लिए फिट नहीं हैं। 80 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री कई गंभीर बीमारियों से जूझ रही हैं, जिनमें दिल की बीमारी, डायबिटीज, आर्थराइटिस, लिवर सिरोसिस और किडनी की समस्या शामिल हैं। बीएनपी नेताओं ने बताया कि जिया का इलाज जॉन्स हॉपकिन्स (अमेरिका) और लंदन क्लिनिक (यूके) के विशेषज्ञों की देखरेख में भी जारी है। इस साल जनवरी में वह इलाज के लिए लंदन गई थीं और 117 दिन रहने के बाद मई में ढाका लौटी थीं।



  • Dec 01, 2025 19:05 IST

    पीएम के ‘ड्रामा’ बयान पर शिवसेना का वार, SIR में आधार उपयोग की मांग

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्ष पर किए गए ‘ड्रामा’ वाले बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। शिवसेना (यूबीटी) नेता और सांसद अरविंद सावंत ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा- ड्रामा करने की शुरुआत आपकी पार्टी से होती है। इस देश में अगर किसी ने ड्रामे की नींव रखी है, तो वह भाजपा ही है। एएनआई से बात करते हुए सावंत ने आगे कहा कि भाजपा विपक्ष पर बिना वजह आरोप लगाती है, जबकि जनता अब इन राजनीतिक बयानबाजियों को समझने लगी है। उन्होंने कहा कि देश की असली समस्याओं पर बात करने से बचने के लिए भाजपा ऐसे बयान देती है।

    अरविंद सावंत ने एसआईआर प्रक्रिया को लेकर केंद्र सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा- वे आधार कार्ड का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहे हैं? अगर आधार कार्ड का उपयोग किया जाए, तो डुप्लीकेट वोटर बनने की संभावना ही खत्म हो जाएगी।उन्होंने आरोप लगाया कि आधार को स्वीकार न करने में ही पूरी समस्या है। सावंत के मुताबिक- पारदर्शी और साफ-सुथरी वोटर लिस्ट तैयार करने के लिए आधार को शामिल करना जरूरी है। सावंत ने कहा कि सरकार चुनावी प्रणाली को मजबूत बनाने की बात तो करती है, लेकिन व्यावहारिक कदम नहीं उठाती। विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि मतदाता सूची से धोखाधड़ी खत्म करने के लिए मजबूत तकनीकी उपाय अपनाए जाएं।



  • Dec 01, 2025 18:32 IST

    चुनावी सुधार पर चर्चा से बच रही सरकार, कांग्रेस सांसद राजनी पाटिल का आरोप

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस सांसद राजनी पाटिल ने सरकार पर चुनावी सुधारों पर चर्चा से बचने का आरोप लगाते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि कल हुई बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आश्वासन दिया था कि आज सुबह 10 बजे तक सरकार यह स्पष्ट करेगी कि चुनावी सुधारों पर चर्चा होगी या नहीं। राजनी पाटिल ने कहा- हमें बार-बार बताना पड़ता है कि चुनावी सुधार देश का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है। इस पर चर्चा होना अत्यंत आवश्यक है। अगर इस मुद्दे पर संसद में चर्चा नहीं होगी, तो भारतीय लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।

    कांग्रेस सांसद ने कहा कि देश की चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और मजबूत बनाने के लिए व्यापक सुधारों की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर इस विषय पर गंभीर बहस से बच रही है, जबकि विपक्ष लगातार मतदाता सूची, चुनावी बांड, फंडिंग सिस्टम और ईवीएम पारदर्शिता जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि संसद का कामकाज तभी सार्थक माना जाएगा जब ऐसे मूलभूत लोकतांत्रिक प्रश्नों पर खुलकर चर्चा हो। पाटिल के मुताबिक, देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए चुनावी सुधारों पर सार्थक संवाद होना जरूरी है। कांग्रेस ने सरकार से अपील की है कि वह वादे के अनुसार संसद में व्यापक और खुली चर्चा सुनिश्चित करे।



  • Dec 01, 2025 18:00 IST

    "SIR पर संसद में चर्चा नहीं हो सकती है" केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बड़ा बयान

    केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "SIR पर संसद में चर्चा नहीं हो सकती है। ये विषय चुनाव आयोग का है। SIR इसलिए हो रहा है कि यहां के वास्तविक मतदाताओं को ही मत देने का अधिकार है। जो इस देश का नागरिक नहीं है उन्हें मताधिकार नहीं है। इसलिए चुनाव आयोग ने SIR लागू करने का निर्णय लिया है... संसद में केवल यही चर्चा नहीं हो सकती है। यदि आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप चुनाव आयोग का रुख कर सकते हैं..."



  • Dec 01, 2025 17:55 IST

    'नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल को बनाया जा रहा है निशाना' अभिषेक मनु सिंघवी का भाजपा पर हमला 

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने नेशनल हेराल्ड केस पर कहा कि सोनिया-राहुल को निशाना बनाया जा रहा है, प्रतिशोध की राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, अमेरिका, चीन जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा हो रहा है। उन्होंने कहा कि जहां एक रुपया का फायदा नहीं उठाया गया वहां मनी लांड्रिंग का मामला बनाया गया है।



  • Dec 01, 2025 17:39 IST

    बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया वेंटिलेटर पर, हालत गंभीर

    बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी सेहत में सुधार नहीं हो रहा है। उनकी गंभीर हालत के कारण, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय मेडिकल एक्सपर्ट अस्पताल में उनका इलाज कर रहे हैं। खालिदा ज़िया की सेहत के बारे में जानकारी उनकी पार्टी के नेताओं ने दी है। ज़िया को सीने में इन्फेक्शन की शिकायत के बाद एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई, और उन्हें कोरोनरी केयर यूनिट (CCU) में शिफ्ट कर दिया गया। BNP के वाइस प्रेसिडेंट एडवोकेट अहमद आज़म खान ने न्यूज़ पोर्टल TBSNews.net के हवाले से कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया की हालत बिगड़ गई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। खान ने एवरकेयर अस्पताल के बाहर रिपोर्टरों से कहा, "उनकी (खालिदा ज़िया की) हालत बहुत गंभीर है, और इस समय, पूरे देश से दुआ करने के अलावा कुछ नहीं किया जा सकता है।"



  • Dec 01, 2025 17:09 IST

    बंगाल बाबरी मस्जिद विवाद पर बोले कल्याण बनर्जी, 'उस MLA की कोई वैल्यू नहीं है'

    TMC MLA हुमायूं कबीर के मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी मस्जिद’ की नींव रखने के ऐलान पर, TMC MP कल्याण बनर्जी ने कहा कि उस MLA की कोई वैल्यू नहीं है। पश्चिम बंगाल में लोग सिर्फ़ एक ही इंसान से प्यार करते हैं और उस पर भरोसा करते हैं और वो हैं ममता बनर्जी। पार्टी उन्हीं के नाम पर चलती है।



  • Dec 01, 2025 16:42 IST

    'डिजिटल अरेस्ट' पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

    देशभर में बढ़ते डिजिटल अरेस्ट के मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ने सीबीआई से कहा कि वह पूरे देश में डिजिटल अरेस्ट के मामलों की जांच करे।



  • Dec 01, 2025 16:09 IST

    बिहार विधानसभा स्पीकर पद के लिए प्रेम कुमार ने भरा नामांकन

    18वीं बिहार विधानसभा का पहला सेशन सोमवार को नए चुने गए MLA के शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुआ। गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान द्वारा अपॉइंट किए गए प्रो-टेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने सदन में नए चुने गए सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही BJP MLA प्रेम कुमार ने भी स्पीकर पद के लिए अपना नॉमिनेशन फाइल किया। वह अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपना नॉमिनेशन फाइल किया है, जिससे उनके स्पीकर बनने का रास्ता साफ हो गया है। प्रेम कुमार पहले नीतीश कुमार की कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं।



  • Dec 01, 2025 15:21 IST

    पहले दिन नहीं चल सकी लोकसभा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

    विंटर सेशन के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही हंगामे की वजह से खराब रही। मणिपुर GST (सेकंड अमेंडमेंट) बिल, 2025, SIR मुद्दे पर विपक्ष के ज़ोरदार विरोध के बीच बिना चर्चा के पास हो गया। बिल पास होने के बाद सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया।



  • Dec 01, 2025 14:55 IST

    हंगामे के बीच संसद की कार्यवाही फिर से शुरू

    संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है। विपक्षी सदस्य वेल में आकर नारे लगा रहे हैं और SIR पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मणिपुर GST (दूसरा संशोधन) बिल पर बोल रही हैं। हंगामे के बीच बिल पास करने के लिए पेश किया गया है।



  • Dec 01, 2025 14:33 IST

    Parliament Winter Session: मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर लोकसभा फिर स्थगित, राज्यसभा में हंगामा

    राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि आपको बुरा नहीं लगेगा जब मैं आपके पहले वाले के राज्यसभा चेयरमैन के ऑफिस से अचानक जाने का ज़िक्र कर रहा हूं... मुझे दुख है कि सदन को उन्हें विदाई देने का मौका नहीं मिला। फिर भी, पूरे विपक्ष की तरफ से, मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।" खड़गे के बयान पर रूलिंग पार्टी ने एतराज़ जताया, जिससे सदन में हंगामा हो गया। विपक्ष के ज़ोरदार हंगामे के बीच, चेयर से संध्या राय ने हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से अपनी सीटों पर लौटने और सदन को चलने देने की अपील की। ​​विपक्षी सदस्य वेल में नारे लगाते रहे। इसके बाद राय ने सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की।



  • Dec 01, 2025 12:55 IST

    Parliament Winter Session: लोकसभा में हंगामे के बीच तीन बिल पेश

    लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है। आसन पर संध्या राय हैं। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया है। हंगामे के बीच लिस्टेड बिजनेस लिए जा रहे हैं। लोकसभा में जारी हंगामे के बीच केंद्र सरकार ने तीन बिल पेश किए हैं। मणिपुर GST (दूसरा संशोधन) बिल, 2025 और सेंट्रल एक्साइज (संशोधन) बिल हंगामे के बीच पेश किए गए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हंगामे के बीच ही इन बिलों को लोकसभा में पेश किया। वित्त मंत्री ने हेल्थ सिक्योरिटी से जुड़ा बिल नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल भी पेश किया।



  • Dec 01, 2025 12:20 IST

    लोकसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, कार्यवाही स्थगित

    लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने भारी हंगामा किया। विपक्षी सदस्य प्लेकार्ड लेकर वेल में आ गए। स्पीकर ओम बिरला ने हंगामे पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि इस तरह से सदन में रुकावट डालना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, "आपका यहां प्लेकार्ड लेकर आना ठीक नहीं है।" "दुनिया को यह मैसेज जाना चाहिए कि भारत की संसद इसमें पूरी तरह शामिल है और सभी MP हिस्सा ले रहे हैं।" स्पीकर ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपनी सीटों पर वापस जाने की अपील करते हुए कहा कि इस तरह की गड़बड़ी ठीक नहीं है। स्पीकर की अपील का सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ और सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।



  • Dec 01, 2025 11:35 IST

    Parliament Winter Session: लोकसभा में जोरदार हंगामा, राष्ट्रगान के साथ संसद सत्र की शुरुआत

    संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही राष्ट्रगान के साथ शुरू हुई। दोनों सदनों में राष्ट्रगान के साथ सेशन शुरू होने के बाद, स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा के पांच पुराने सदस्यों के निधन की घोषणा की और शोक जताया। इस बीच, राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अपर हाउस के नए चुने गए सदस्यों ने शपथ ली। यह सेशन 19 दिसंबर तक चलेगा। विपक्षी पार्टियां SIR, इंटरनल सिक्योरिटी और लेबर कोड पर चर्चा की मांग कर रही हैं। दूसरी ओर, सरकार वंदे मातरम पर चर्चा चाहती है।

    स्पीकर ने लोकसभा में धर्मेंद्र, श्रीप्रकाश जायसवाल के निधन की घोषणा की

    लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने राजस्थान के बीकानेर से 14वीं लोकसभा के सदस्य धर्मेंद्र के निधन की घोषणा की, साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल और तीन अन्य पुराने सदस्यों की भी मृत्यु हो गई। स्पीकर ने पुराने सदस्यों के निधन पर सदन की ओर से गहरा शोक जताया और सदन में कुछ देर का मौन रखा गया।

    राज्यसभा में सीपी राधाकृष्णन चेयर पर

    सीपी राधाकृष्णन राज्यसभा में चेयर पर हैं। सीपी राधाकृष्णन के वाइस प्रेसिडेंट चुने जाने के बाद यह पार्लियामेंट का पहला सेशन है। राज्यसभा के चेयरमैन के तौर पर भी यह उनका पहला दिन है। इस मौके पर PM मोदी हाउस में मौजूद हैं।



  • Dec 01, 2025 11:28 IST

    Parliament Winter Session पर बोले PM मोदी, 'विपक्ष को हार की घबराहट से बाहर आकर सार्थक चर्चा करनी चाहिए'

    विंटर सेशन के बारे में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि पॉलिटिक्स में नेगेटिविटी काम आ सकती है। लेकिन आखिर में, देश बनाने के लिए कुछ पॉजिटिव सोच की ज़रूरत होती है। मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आप नेगेटिविटी को कम करें और देश बनाने पर फोकस करें। उन्होंने आगे कहा कि यह विंटर सेशन एक और वजह से भी ज़रूरी है। हमारे नए चेयरमैन हमारे अपर हाउस को गाइडेंस देंगे। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। GST रिफॉर्म्स से देशवासियों के बीच सम्मान का माहौल बना है। इस सेशन में भी उस दिशा में बहुत काम होगा।



  • Dec 01, 2025 10:54 IST

    Parliament Winter Session आज से शुरू, 10 बिल पेश करने की तैयारी में सरकार

    संसद का विंटर सेशन आज, 1 दिसंबर से शुरू हो रहा है। लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। विंटर सेशन 19 दिसंबर तक चलेगा। 19 दिनों में संसद की 15 बैठकें होनी हैं। यह 18वीं लोकसभा का छठा सेशन है। विंटर सेशन में एटॉमिक एनर्जी समेत दस नए बिल पेश किए जा सकते हैं। SIR मुद्दे पर हंगामे की संभावना है।



  • Dec 01, 2025 10:08 IST

    शीतकालीन सत्र: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने एसआईआर प्रक्रिया रोकने की मांग के साथ दिया स्थगन प्रस्ताव

    नई दिल्ली, आईएएनएस। संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के साथ ही विपक्ष ने सरकार और चुनाव आयोग पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने सोमवार को लोकसभा में एक स्थगन प्रस्ताव पेश करते हुए 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में जारी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया को तत्काल रोकने की मांग की। टैगोर ने इस प्रक्रिया को 'अभूतपूर्व संकट' करार दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने बिना तैयारी, बिना संवाद और बिना किसी समन्वय के यह प्रक्रिया लागू कर दी, जिससे बीएलओ और जनता दोनों परेशान हो रहे हैं। उनके अनुसार, आयोग ने न तो शिक्षकों की राय ली और न ही राज्यों से चर्चा की, जिसके कारण स्कूलों और प्रशासनिक कामकाज पर भारी असर पड़ा है।

    कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि बीएलओ शिक्षक लगातार 18-20 घंटे काम करने को मजबूर हैं, जिससे कई लोग थकावट के कारण गिर पड़े, कुछ की मौत हो गई और कुछ ने आत्महत्या कर ली। इसके बावजूद चुनाव आयोग ने अब तक न कोई जांच कराई और न ही मौतों के आंकड़े जारी किए।उन्होंने इस स्थिति को 'संस्थागत क्रूरता' बताते हुए कहा कि न मानसिक स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराई गई, न मुआवजा, न ही कोई आपातकालीन प्रोटोकॉल बनाया गया। आम जनता भी लगातार होने वाले सत्यापन, भ्रम और घबराहट की स्थिति से गुजर रही है।

    टैगोर ने लोकसभा में पांच प्रमुख मांगें रखींः

    • सभी 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में SIR प्रक्रिया तुरंत निलंबित की जाए। 
    • बीएलओ शिक्षकों की मौत और आत्महत्याओं की राष्ट्रीय जांच कराई जाए।
    • पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए।
    • चुनावी प्रक्रियाओं में सुधार कर बीएलओ को सुरक्षित कार्य वातावरण दिया जाए।
    • चुनाव आयोग को तलब कर इस अव्यवस्थित प्रक्रिया पर जवाब मांगा जाए।

    सत्र के पहले दिन ही विपक्ष के तेवर तीखे नजर आए, जिससे संसद में जोरदार बहस होने के संकेत मिल रहे हैं।



  • Dec 01, 2025 09:26 IST

    काजीगुंड, जम्मू-कश्मीर: दिल्ली ब्लास्ट मामले में एनआईए की छापेमारी तेज, कई ठिकानों पर कार्रवाई जारी

    जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड इलाके में सोमवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली ब्लास्ट मामले से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एनआईए की टीम भारी सुरक्षा के बीच कई आवासीय परिसरों और संदिग्ध संपर्कों से जुड़े स्थानों पर तलाशी ले रही है। यह कार्रवाई हाल ही में दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए की जा रही है, जिसमें आतंकवादी नेटवर्क की भूमिका की आशंका जताई जा रही है।
    जानकारी के मुताबिक, एनआईए ने काजीगुंड के अलावा जम्मू-कश्मीर के अन्य इलाकों में भी एक साथ छापेमारी की है। टीम ने संदिग्धों के घरों, ऑफिसों और संभावित ठिकानों से डिजिटल डिवाइस, मोबाइल फोन, दस्तावेज़ और अन्य अहम सामग्री जब्त की है, जिनकी फॉरेंसिक जांच की जाएगी। स्थानीय पुलिस भी एनआईए की कार्रवाई में सहयोग कर रही है। छापेमारी के दौरान इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकी जा सके।
    दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच में एनआईए तेजी से आगे बढ़ रही है और शुरुआती जांच में कुछ अहम सुराग मिलने की बात सामने आई है। एजेंसी को उम्मीद है कि काजीगुंड और अन्य क्षेत्रों में की गई ताजा छापेमारी से इस केस की कड़ियां और स्पष्ट होंगी तथा आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।



  • Dec 01, 2025 08:28 IST

    दिल्ली में जहरीला स्मॉग बरकरार, ITO क्षेत्र में AQI 325 ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। सोमवार सुबह ITO क्षेत्र में गहरी धुंध और जहरीला स्मॉग छाया रहा, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन का सामना करना पड़ा। आईटीओ इलाके से सामने आए विजुअल्स में सड़कें धुंध की मोटी परत से ढकी दिखाई दीं। सुबह ऑफिस के लिए निकलने वाले लोगों को कम विजिबिलिटी के कारण सावधानी से वाहन चलाना पड़ा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, ITO का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 325 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस स्तर के प्रदूषण में लंबे समय तक रहने से सांस और हृदय संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं।

    राजधानी के कई अन्य इलाकों में भी वायु गुणवत्ता चिंताजनक बनी हुई है। प्रदूषण बढ़ने के पीछे स्थानीय कारकों के साथ-साथ मौसम में ठंड बढ़ने और हवा की गति कम होने को भी जिम्मेदार माना जा रहा है। अधिकारियों ने लोगों को अनावश्यक बाहर न निकलने, मास्क पहनने और सुबह की वॉक या आउटडोर गतिविधियों से बचने की सलाह दी है। सरकार प्रदूषण कंट्रोल के लिए निर्धारित कार्रवाई योजना पर काम कर रही है।



  • Dec 01, 2025 07:42 IST

    संसद का शीतकालीन सत्र: कांग्रेस सांसद किरण कुमार चामला का केंद्र पर हमला

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद किरण कुमार चामला ने भाजपा पर संसद में गंभीर मुद्दों पर चर्चा से बचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली कार ब्लास्ट एक बड़ा मुद्दा है और इसे संसद में विस्तृत रूप से उठाया जाना चाहिए, क्योंकि यह लोगों की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। उन्होंने दिल्ली की खराब वायु गुणवत्ता पर भी चिंता जताई। चामला ने कहा, “दिल्ली में AQI 272 तक पहुंच गया है और पिछले हफ्ते यह करीब 390 था। ऐसे मुद्दों पर चर्चा जरूरी है।”

    कांग्रेस सांसद ने कहा कि देश के कई राज्यों में प्राकृतिक आपदाओं के लगातार बढ़ते घटनाक्रम से लोग परेशान हैं, लेकिन संसद के मात्र 15 दिनों के सत्र में इतने महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा कैसे हो पाएगी? उन्होंने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सरकार लोकतांत्रिक संस्थानों को सुरक्षित रख रही है या उन्हें कमजोर किया जा रहा है?

    इसके साथ ही चामला ने SIR मामले में मतदाता सूची से नाम हटाए जाने पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बिना जानकारी के वोट डिलीट करना या किसी वर्ग को हाशिये पर डालना लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने चेतावनी दी कि “बिहार में जो हुआ, वही तमिलनाडु, केरल और पश्चिम बंगाल में भी हो सकता है, जहां जल्द चुनाव होने वाले हैं।” चामला ने कहा कि विपक्ष संसद में इन सभी मुद्दों को मजबूती से उठाएगा।



  • Dec 01, 2025 07:22 IST

    संसद का शीतकालीन सत्र: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने चुनाव आयोग और मतदाता सूची पर उठाए सवाल

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने चुनाव आयोग और लोकतांत्रिक व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि “अगर लोकतंत्र ही नहीं रहेगा तो संसद का क्या मतलब रह जाएगा?” इमरान मसूद ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग को उसकी सीमाओं से मुक्त कर दिया गया है, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही पर सवाल उठने लगे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी इस मुद्दे को संसद में मजबूती से उठाएगी, क्योंकि यह सीधा लोकतांत्रिक अधिकारों से जुड़ा मामला है।

    सांसद ने दावा किया कि हाल ही में मतदाता सूची से 46 लाख लोगों को हटाया गया, जो अत्यंत गंभीर विषय है। उन्होंने पूछा कि ये लोग कौन थे और किस आधार पर उनके नाम हटाए गए? मसूद का कहना है कि इस कार्रवाई से करोड़ों लोगों के मतदान अधिकार प्रभावित हो सकते हैं, इसलिए सरकार और चुनाव आयोग को इसका स्पष्ट जवाब देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष का कर्तव्य है कि वह ऐसे मुद्दों को संसद में उठाकर सरकार से जवाब मांगे। शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता, मतदाता सूची की पारदर्शिता और चुनाव आयोग की स्वायत्तता पर विस्तृत चर्चा की मांग करेगी। सत्र की शुरुआत से पहले ही राजनीतिक गर्मी बढ़ चुकी है और विपक्ष इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।



  • Dec 01, 2025 06:56 IST

    मुरादाबाद में बड़ा सड़क हादसा: शादी में जा रहे परिवार की टेंपो को बस ने मारी टक्कर, 5 की मौत

    मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश। जिले में सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि लगभग 3:15 बजे एक ही परिवार के सदस्य टेंपो से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो सड़क पर पलट गया, जिससे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

    अधिकारियों के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एसपी सिटी ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है और स्थानीय लोग सुरक्षा इंतजामों को लेकर सवाल उठा रहे हैं।



  • Dec 01, 2025 06:53 IST

    दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे का ट्रायल रन शुरू, देखें वीडियो

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राजधानी में बहुप्रतीक्षित दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे के ट्रायल रन की शुरुआत हो गई है। पीटीआई द्वारा जारी वीडियो में सोमवार सुबह एक्सप्रेसवे के शुरुआती हिस्से पर टेस्टिंग के दौरान वाहनों की आवाजाही देखी गई। इस दौरान गीता कॉलोनी क्षेत्र से एक्सप्रेसवे के ट्रायल रन के विजुअल्स भी सामने आए, जिनमें तेज रफ्तार से गुजरते वाहन और सुगम मार्ग का दृश्य साफ दिखाई देता है। जानकारी के अनुसार, यह एक्सप्रेसवे दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा समय को काफी कम करेगा। फिलहाल दिल्ली से सहारनपुर तक के हिस्से पर ट्रायल रन आयोजित किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले हफ्तों में अन्य हिस्सों पर भी चरणबद्ध तरीके से परीक्षण किया जाएगा।

    यह आधुनिक एक्सप्रेसवे अत्याधुनिक तकनीक और सुरक्षा मानकों के आधार पर बनाया जा रहा है। इसके शुरू होने के बाद दिल्ली NCR और उत्तराखंड के बीच सफर न सिर्फ तेज होगा, बल्कि पर्यावरणीय दृष्टि से भी फायदेमंद रहेगा, क्योंकि इससे यातायात का दबाव पुराने मार्गों से कम होगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक्सप्रेसवे के परिचालन से आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। वहीं, प्रशासन का दावा है कि ट्रायल रन सफल रहा तो जल्द ही अगले चरण की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल ट्रायल से जुड़े सभी डेटा और प्रदर्शन रिपोर्ट एकत्र की जा रही हैं, जिनके आधार पर आगे की प्रक्रिया तय होगी।



top headlines top news top news in hindi top news today headlines today top news delhi today top headlines today India Top News up top news Today Top News hindi news headlines Daily News Headlines Hindi today's headlines
Advertisment
Advertisment