/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/28/kc-tyagi-2025-10-28-16-59-23.jpg)
नई दिल्ली, आईएएनएस। जेडीयू नेता केसी त्यागी ने एसआईआर को लेकर ममता बनर्जी के बयान और कांग्रेस के वोट चोरी के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह गंभीरता से समीक्षा करनी चाहिए कि उसका जनाधार क्यों घट रहा है और किन नीतियों की वजह से जनता ने उससे दूरी बनाई। त्यागी ने कहा कि ममता बनर्जी जानबूझकर तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही हैं, जबकि एसआईआर का गठन सुप्रीम कोर्ट की सिफारिशों के आधार पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि वोट चोरी का आरोप पूरी तरह गलत है। “वास्तव में कांग्रेस का जनाधार ही खिसक गया है, और इसे स्वीकार करने में उन्हें हिचक नहीं होनी चाहिए।”
जदयू नेता ने आरोप लगाया कि एसआईआर पर बिहार से लेकर बंगाल तक विवाद केवल अपनी चुनावी हार की वजहों को छुपाने और जनता का ध्यान भटकाने के लिए खड़ा किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने जेन-जी आंदोलन के समर्थकों को नेपाल में सत्ता और विपक्ष दोनों को हुए भारी नुकसान की याद दिलाई।इसी बीच बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी कांग्रेस पर हमला तेज किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी अब हर बात पर “खतरा” बताकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। पात्रा ने आरोप लगाया कि 2014 के बाद से कांग्रेस नेताओं और वामपंथ से जुड़े चेहरों ने विदेशों में भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि देश गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए मजबूती से काम कर रहा है, लेकिन कांग्रेस केवल नकारात्मकता और भ्रम फैलाने में लगी है।
ताजा खबरों के लिए यंग भारत न्यूज के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।
top news | India Top News | Today Top News | top news in hindi | Daily News Headlines Hindi
- Nov 27, 2025 23:12 IST
ED की बड़ी कार्रवाई: चेन्नई, कांचीपुरम, मुंबई और कोलकाता में 21 ठिकानों पर छापेमारी
चेन्नई/नई दिल्ली, आईएएनएस। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बड़े पोंजी और निवेश धोखाधड़ी मामले की जांच के तहत मंगलवार को चेन्नई, कांचीपुरम, मुंबई और कोलकाता में 21 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई मेसर्स आरुधरा गोल्ड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड (AGTPL) और इसके निदेशकों व सहयोगियों के खिलाफ चल रही जांच के तहत की गई। ईडी ने यह जांच आर्थिक अपराध शाखा (EOW) चेन्नई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की थी। एफआईआर में IPC की विभिन्न धाराओं, अनियमित जमा योजनाओं पर प्रतिबंध अधिनियम 2019 और RBI अधिनियम 1934 के उल्लंघन के आरोप शामिल हैं। आरोप है कि AGTPL ने जनता को 10% से 30% मासिक रिटर्न का लालच देकर भारी मात्रा में पैसा जुटाया। साथ ही सोने के सिक्के, मासिक भुगतान और 2% से 5 लाख रुपये तक के रेफरल कमीशन जैसी प्रोत्साहन योजनाएं भी चलाईं।
EOW पहले ही 40 व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुका है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इस धोखाधड़ी में 1,04,433 लोग प्रभावित हुए और जून 2023 तक 2,438 करोड़ रुपये के दावे दर्ज किए गए। डिफॉल्ट राशि लगभग 1,404 करोड़ रुपये बताई गई है। मामले का मुख्य आरोपी वी. राजशेखर अपनी पत्नी के साथ फरार है। ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि AGTPL और संबंधित व्यक्तियों के बैंक खातों में लगभग 2,000 करोड़ रुपये के लेनदेन हुए। इनमें से 10 लाख रुपये से अधिक के 1,230 लेनदेन मिले, जिनकी कुल राशि लगभग 1,060 करोड़ रुपये है। अधिकांश लेनदेन व्यक्तिगत खर्चों पर किए गए, जिससे जनता के धन के दुरुपयोग की पुष्टि होती है। तलाशी के दौरान 22 लाख रुपये नकद, 1.50 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियों के दस्तावेज और कई डिजिटल सबूत जब्त किए गए। जांच जारी है।
- Nov 27, 2025 22:25 IST
भारत- साइप्रस संबंध मजबूत करने का आदर्श समय: साइप्रस संसद अध्यक्ष एनीता डेमेत्रिउ
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। साइप्रस की हाउस ऑफ रिप्रेजेटेटिव्स की अध्यक्ष एनीटा डेमेट्रिउ ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात के बाद भारत के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 30 साल बाद आधिकारिक संसदीय प्रतिनिधिमंडल के रूप में भारत आने का अवसर महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक है।एनीटा डेमेट्रिउ ने कहा- हम भारत के लोगों और अधिकारियों के आभारी हैं जिन्होंने हमें इतनी सफल आधिकारिक यात्रा का अवसर दिया। इस यात्रा ने हमें यह सोचने का मौका दिया कि हम अपने देशों और जनता के लिए मिलकर कितने नए काम कर सकते हैं। यह दोनों देशों के लिए ‘विन-विन’ स्थिति है।
साइप्रस की प्रतिनिधि ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साइप्रस यात्रा दोनों देशों के संबंधों में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हुई। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी की यात्रा के बाद उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान लगातार बढ़े हैं, साइप्रस के मंत्री भारत आए, अब संसद का प्रतिनिधिमंडल आया है और जल्द ही साइप्रस की राष्ट्रपति भी भारत दौरे पर होंगी। एनीटा डेमेट्रिउ ने कहा- यह हमारे देशों के रिश्तों को और मजबूत करने का सबसे उपयुक्त समय है। जब प्रधानमंत्री मोदी साइप्रस गए थे, तब उन्होंने हमारे राष्ट्रपति के साथ एक संयुक्त समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। अब हमारी जिम्मेदारी है कि संसदीय कूटनीति के माध्यम से उन रणनीतियों और सहयोगों को और आगे बढ़ाएं, जिन पर हमारी सरकारों ने सहमति की है।” यह बैठक भारत-साइप्रस के द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊर्जा देने का संकेत मानी जा रही है।
#WATCH | Delhi: On meeting the EAM Dr S Jaishankar and President Droupadi Murmu, President of the Cypriot House of Representatives, Annita Demetriou says, "We are thankful to all the people of India and your officials for giving us the opportunity to have such a successful visit… pic.twitter.com/fZZCjvSn4T
— ANI (@ANI) November 27, 2025 - Nov 27, 2025 21:46 IST
PM Modi ने भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीत पर किया सम्मानित
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम का स्वागत किया। यह टीम टी20 विश्व कप की पहली विजेता रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों के साथ बैठकर उनकी उपलब्धियों, चुनौतियों और अनुभवों पर बातचीत की। प्रधानमंत्री ने टीम की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल खेल में उत्कृष्टता दिखाई है, बल्कि देश में महिलाओं और differently-abled खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बने हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से उनके प्रशिक्षण, मैच की तैयारी और प्रतियोगिता में सामने आई चुनौतियों के बारे में विस्तार से जाना।
इस अवसर पर टीम की कप्तान और खिलाड़ी प्रधानमंत्री से मिलीं और अपनी सफलता की कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे कठिनाइयों और सीमाओं के बावजूद उन्होंने साहस और मेहनत के दम पर विश्व कप जीतने का सपना साकार किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ऐसे खिलाड़ियों के लिए हर संभव समर्थन देगी ताकि वे और भी ऊँचाइयों को छू सकें। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी जीत न केवल खेल जगत में, बल्कि पूरे देश में समानता, अवसर और प्रेरणा का संदेश देती है। उन्होंने आशा जताई कि भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम आने वाले समय में और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेगी और देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन करेगी। प्रधानमंत्री मोदी का यह सम्मान समारोह खिलाड़ियों के लिए गर्व और उत्साह का क्षण साबित हुआ।
Delhi | Prime Minister Narendra Modi hosted the Indian Blind Women's Cricket Team, winners of the inaugural T20 World Cup, at his residence at Lok Kalyan Marg. pic.twitter.com/MLyztn5c4X
— ANI (@ANI) November 27, 2025 - Nov 27, 2025 21:03 IST
कांग्रेस ने बिहार चुनाव हार की समीक्षा बैठक की, राहुल गांधी और खरगे के नेतृत्व में हुई चर्चा
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस नेतृत्व ने विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल ने पार्टी के सांसदों और नेताओं के साथ हर सीट के स्तर पर चर्चा की। बैठक के बाद कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि समीक्षा बहुत विस्तार से की गई। दस-दस के समूह में नेताओं ने व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और अब इस पूरी चर्चा के बाद आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा, "सही सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।"
#WATCH | Delhi: After meeting with the party leadership regarding the Bihar elections, Congress MP Tariq Anwar says, "A very detailed review has been conducted, and in groups of ten, Congress President Kharge ji, Rahul ji and Venugopal ji have spoken one-on-one with everyone.… pic.twitter.com/XQmpM7wY8v
— ANI (@ANI) November 27, 2025सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि हर क्षेत्र की सुनवाई की गई और सुधार के उपायों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हर उम्मीदवार ने अपनी राय और समस्याओं को साझा किया। राहुल गांधी और खरगे ने इसे सकारात्मक रूप से लिया और माना कि इससे कांग्रेस के लिए एक ठोस रोडमैप तैयार होगा, ताकि भविष्य में ऐसे चुनावी नुकसान न हों।
कांग्रेस नेता मुसव्वर आलम ने बताया कि सीमांचल क्षेत्र में ओवैसी फैक्टर ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनावी प्रचार पर असर डाला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार से निराश नहीं है और पार्टी अपने मजबूत आदर्शों के साथ आगे बढ़ेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि राहुल गांधी और खरगे के नेतृत्व में कांग्रेस आने वाले दिनों में बेहतर प्रदर्शन करेगी। बैठक में पार्टी के सभी सांसदों और उम्मीदवारों ने अपनी समस्याओं और सुझावों को साझा किया, जिससे कांग्रेस के चुनावी रणनीति को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
- Nov 27, 2025 20:35 IST
STF ने कुख्यात हथियार तस्कर अमर सिंह को पकड़ा, आईईडी व ग्रेनेड बरामद
करनाल, आईएएनएस। हरियाणा एसटीएफ ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात हथियार तस्कर अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मेरठ निवासी अमर सिंह के पास से आईईडी, दो ग्रेनेड, एक विदेशी पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, ये सभी हथियार पंजाब से लाए गए थे और किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी चल रही थी।
एसटीएफ ने बताया कि अमर सिंह को अमेरिका में बैठे नौनी राणा के निर्देश मिल रहे थे। अमर सिंह का नाम कुख्यात मोनू राणा से भी जुड़ा रहा है और दोनों पहले अंबाला जेल में बंद रह चुके हैं। पुलिस के मुताबिक, बरामद आईईडी में करीब डेढ़ किलो आरडीएक्स, टाइमर और डेटोनेटर लगा हुआ था। आरोपी ने इसे राष्ट्रीय राजमार्ग के पास छिपाकर रखा था। सभी बरामद हथियार और ग्रेनेड को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया है।
अमर सिंह के खिलाफ हत्या, डकैती और अपहरण सहित 10 गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे छह दिन की रिमांड पर लिया है ताकि उसके नेटवर्क और उसके पीछे काम कर रहे मास्टरमाइंड्स के बारे में और जानकारी जुटाई जा सके। एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई एक बड़े आतंकी व आपराधिक नेटवर्क का पर्दाफाश करने में अहम साबित हो सकती है। अमेरिका में बैठे नौनी राणा के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।
- Nov 27, 2025 19:41 IST
यूएस नागरिकों को निशाना बनाने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिकी दूतावास ने CBI को दिया धन्यवाद
नई दिल्ली, आईएएनएस। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाने वाले एक बड़े ट्रांसनेशनल साइबर क्राइम नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई को लेकर अमेरिकी दूतावास ने सीबीआई का आभार जताया है। अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि सीबीआई ने लखनऊ में चल रहे एक गैरकानूनी कॉल सेंटर को बंद कराया और इस नेटवर्क के मुख्य ऑपरेटिव विकास कुमार निमार को गिरफ्तार किया। दूतावास ने कहा कि दोनों देशों की एजेंसियां मिलकर भविष्य के स्कैम रोकने और नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए काम कर रही हैं।
दूतावास द्वारा जारी बयान के अनुसार, सीबीआई ने 24 सितंबर 2024 को केस दर्ज करने के बाद व्यापक तलाशी अभियान चलाया था। इसमें पुणे, हैदराबाद और विशाखापत्तनम में संचालित चार गैरकानूनी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ किया गया। आरोपी विकास कुमार तभी से फरार था और वह वीसी इन्फोर्मेट्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कॉल सेंटर चलाने में मुख्य भूमिका निभा रहा था। सीबीआई ने कोर्ट से वारंट लेकर 20 नवंबर 2025 को विकास को लखनऊ स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। तलाशी में 14 लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन और संदिग्ध दस्तावेज मिले। एजेंसी ने लखनऊ में उसके एक और कॉल सेंटर को भी बंद कराया, जहां से 52 लैपटॉप और कई डिजिटल सबूत बरामद हुए। सीबीआई अब पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।
- Nov 27, 2025 18:51 IST
अदियाला जेल के बाहर हंगामा: इमरान खान की सेहत को लेकर अफरीदी और पीटीआई समर्थकों का प्रदर्शन
रावलपिंडी (पाकिस्तान)। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी और तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) समर्थक मंगलवार को अदियाला जेल के बाहर जुटे। पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई संस्थापक इमरान खान की सेहत को लेकर बढ़ी चिंता के बीच अफरीदी ने जेल का दौरा किया। यह अफवाहें तब तेज हुईं जब इमरान खान की बहनों ने आरोप लगाया कि उन्हें अपने भाई से मिलने नहीं दिया गया, जिससे उनकी हालत को लेकर सवाल उठने लगे। मुख्यमंत्री अफरीदी ने जेल अधिकारियों से मुलाकात कर इमरान खान की स्वास्थ्य स्थिति पर जानकारी ली। हालांकि अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन पीटीआई समर्थकों में चिंता गहराई हुई है। जेल के बाहर बड़ी संख्या में जमा हुए कार्यकर्ताओं ने इमरान खान की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर नारेबाजी भी की।
सोहेल अफरीदी ने बताया कि पीटीआई सांसद और विधायक हर मंगलवार इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी से जुड़े मामलों की सुनवाई में हो रही देरी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है और पार्टी कानूनी लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि विरोध पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा और इसका उद्देश्य न्यायिक प्रक्रिया को तेज करवाना है। अफरीदी ने पार्टी समर्थकों से भी अपील की कि वे संयम रखते हुए लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज उठाते रहें।
- Nov 27, 2025 18:02 IST
PM मोदी कल कर्नाटक और गोवा का दौरा करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि शुक्रवार 28 नवंबर को कर्नाटक और गोवा का दौरा करेंगे। कर्नाटक में वह उडुपी स्थित श्री कृष्ण मठ जाएंगे और लक्ष कंठ गीता पारायण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहीं, गोवा में वह श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्तम मठ में भगवान राम की 77 फुट ऊंची कांस्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे।
- Nov 27, 2025 17:57 IST
झारखंड में दुमका रेलवे स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे
झारखंड में दुमका रेलवे स्टेशन के पास में 63081 रामपुरहाट-जसीडीह ईएमयू लोकल पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।
#WATCH | Jharkhand | Two coaches of 63081 Rampurhat-Jasidih EMU local passenger train derail near Dumka railway station today; The derailed bogie damaged an OHE electric pole. Railway officials are investigating the incident pic.twitter.com/D9GhjmPA13
— ANI (@ANI) November 27, 2025 - Nov 27, 2025 17:30 IST
उत्तर प्रदेश में एक और BLO की मौत
उत्तर प्रदेश में एक और BLO की मौत का मामला सामने आया है। यूपी के देवरिया में BLO शिक्षा मित्र की मौत हुई है। अब तक यूपी में कुल पांच BLO की मौत हुई बताई जा रही है। बताया ये भी जा रहा है कि तीन मौतें तबियत बिगड़ने से हुईं हैं और दो आत्महत्या के कारण हुई हैं।
- Nov 27, 2025 17:02 IST
कर्नाटक में कुर्सी पर फंसा पेंच, बेंगलुरु से दिल्ली पहुंचे खड़गे
कर्नाटक में सीएम पद की कुर्सी को लेकर सियासत जोर पकड़ ली है। वहीं, इस बीच कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बेंगलुरु से दिल्ली पहुंचे हैं।
#WATCH कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बेंगलुरु से दिल्ली पहुंचे। pic.twitter.com/9f9naS1eTI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2025 - Nov 27, 2025 16:32 IST
आपत्तिजनक कंटेंट पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, OTT पर सरकार से मांगा जवाब
सोशल मीडिया और OTT प्लेटफॉर्म पर काफी आपत्तिजनक कंटेंट मौजूद है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से चार हफ़्ते में जवाब मांगा है। सुनवाई के दौरान, चीफ जस्टिस ने कहा, "क्या होगा अगर आप अपना फ़ोन ऑन करें और कुछ ऐसा दिखे जो आप नहीं चाहते या आप पर ज़बरदस्ती डाला जाए? किताबों, पेंटिंग और दूसरी चीज़ों में अश्लीलता मिल सकती है। अगर नीलामी होती है, तो रोक लगाई जा सकती है।" जस्टिस जयमाला बागची ने आगे कहा कि ऐसे कंटेंट से हैरान होने वालों के लिए चेतावनी होनी चाहिए। चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, "देखिए, बात यह है कि एक डिस्क्लेमर दिया जाता है और शो शुरू हो जाता है। लेकिन जब तक आप इसे न देखने का फैसला करते हैं, तब तक यह पहले ही चल चुका होता है। चेतावनी कुछ सेकंड तक रह सकती है... फिर शायद देखने वाले की उम्र पता करने के लिए आपका आधार कार्ड वगैरह मांगा जाना चाहिए, और फिर प्रोग्राम शुरू हो सकता है।" जस्टिस बागची ने कहा, "अगर ऐसा अनचाहा कंटेंट किसी यूज़र को डराता है तो उसे चेतावनी दी जानी चाहिए। यह सिर्फ़ 18 साल से ज़्यादा उम्र का होना नहीं है... बल्कि यह कहना है कि ऐसा कंटेंट आम इस्तेमाल के लिए नहीं है।"
- Nov 27, 2025 15:57 IST
"राहुल गांधी की टीम विदेशों से रच रही है साज़िश...।" भाजपा नेता संबित पात्रा बोले
आज गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में BJP ने कांग्रेस पार्टी पर विदेश से ऑपरेट होने वाले अकाउंट्स के ज़रिए भारत की इमेज खराब करने का आरोप लगाया। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि 2014 से ही कांग्रेस पार्टी, खासकर राहुल गांधी और उनकी टीम, सोशल मीडिया टीम, एडवाइज़री कमेटी टीम और लेफ़्ट के जाने-माने लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। संबित पात्रा ने कहा, "कुछ दिन पहले X में एक नया फ़ीचर आया था। इसके ज़रिए आप पता लगा सकते हैं कि अकाउंट होल्डर किस देश से है, यानी उनकी लोकेशन क्या है। सीनियर कांग्रेस लीडर पवन खेड़ा का अकाउंट US में है। महाराष्ट्र कांग्रेस का अकाउंट आयरलैंड में है, लेकिन उन्होंने हाल ही में इसे बदलकर इंडिया कर दिया है। हिमाचल कांग्रेस का हैंडल, @INCHimachal, अकाउंट को Android ऐप के ज़रिए थाईलैंड से कनेक्टेड दिखाता है।"
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, "... राहुल गांधी केवल विदेश जाकर देश के खिलाफ ही नहीं बोल रहे हैं। वे केवल जेन-Z से मिलकर देश के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश नहीं करते हैं बल्कि कांग्रेस में काम का बंटवारा है... इनके लोग अलग-अलग देशों में बैठकर भारत में नरेटिव सेट… pic.twitter.com/vvQmku82y0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2025BJP MP ने आगे कहा, "राहुल गांधी सिर्फ़ विदेश जाकर देश के ख़िलाफ़ नहीं बोल रहे हैं। वो सिर्फ़ आम जनता से मिलकर देश विरोधी माहौल बनाने की कोशिश नहीं करते, बल्कि कांग्रेस पार्टी के अंदर काम का बंटवारा है। उनके लोग अलग-अलग देशों में बैठकर भारत में नैरेटिव सेट कर रहे हैं। वोट चोरी और ऑपरेशन सिंदूर का नैरेटिव सेट किया गया है।" ऑपरेशन सिंदूर में प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना को सरेंडर की हालत में दिखाया गया था। राहुल गांधी न सिर्फ़ विदेश जाकर देश के ख़िलाफ़ बोलते हैं, बल्कि उस प्लानिंग और डिज़ाइन का भी खुलासा करते हैं जिससे वो विदेश से ये काम करवा रहे हैं।
उनके लोग, जिनका भारत से कोई लेना-देना नहीं है, जो बांग्लादेश, पाकिस्तान, साउथ-ईस्ट एशिया, वेस्ट एशिया, यूरोप और अमेरिका में बसे हुए हैं, भारत में नैरेटिव सेट करते हैं। मैं ऐसे तीन नैरेटिव के उदाहरण दूंगा जो राहुल गांधी, कांग्रेस और लेफ़्ट इकोसिस्टम के कहने पर भारत में सेट किए गए। पहला, वोट चोरी का नैरेटिव सेट किया गया। दूसरा, ऑपरेशन सिंदूर में मोदी और भारतीय सेना को कमज़ोर दिखाने की कोशिश भी पाकिस्तान, बांग्लादेश और पश्चिम एशिया में बैठे कुछ कांग्रेस सदस्यों और उनके शुभचिंतकों की ज़िम्मेदारी है। तीसरा, संघ परिवार और मोदी पर निजी हमलों की कहानी भी विदेश से चलाई गई।
- Nov 27, 2025 15:16 IST
राजस्थान: बाड़मेर से पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार
बाड़मेर में एक पाकिस्तानी नागरिक तारबंदी पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया। ग्रामीणों की सूचना पर बीएसएफ ने उसे जाटों का बेरा के पास मवेशी बाड़े से दबोच लिया। बीएसएफ ने पाक नागरिक को सेड़वा पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन आगे की जांच जारी है ताकि सीमा उल्लंघन की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
- Nov 27, 2025 14:45 IST
ED ने मेडिकल कॉलेजों से जुड़े रिश्वतखोरी मामले में 10 राज्यों में मारे छापे
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कुछ मेडिकल कॉलेजों को पाठ्यक्रम चलाने के लिए शैक्षणिक मंजूरी देने में कथित रिश्वतखोरी से जुड़ी धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को 10 राज्यों में एक साथ छापे मारे हैं। ये छापेमारी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कम से कम 15 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है।
- Nov 27, 2025 14:17 IST
आरएसएस कार्यकर्ता नवीन हत्या केस में शूटर बादल गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने आरएसएस कार्यकर्ता नवीन की हत्या में शामिल मुख्य शूटर बादल गिरफ्तार किया है। हथियारों की बरामदगी और आरोपियों के साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस श्मशान घाट पहुंची थी। बादल के दो साथियों ने पुलिस को देखते ही उन पर फायरिंग शुरू की। नवीन अरोड़ा मर्डर केस में मुख्य आरोपी बादल पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक हेड कांस्टेबल गोली लगने से घायल हुआ है। आरोपी बादल और घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल फाजिल्का ले जाया गया।
- Nov 27, 2025 13:36 IST
अमृतपाल सिंह को पैरोल देने से पंजाब सरकार का इंकार
NSA के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद पंजाब के खडूर साहब से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह को पैरोल देने से पंजाब सरकार ने इंकार कर दिया है। अमृतपाल ने 21 नवंबर को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए अस्थायी तौर पर पैरोल देने की याचिका दाखिल की थी। इसी याचिका पर सुनवाई के दौरान पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार के गृह सचिव और अमृतसर के डीसी को एक सप्ताह में फैसला लेने के लिए कहा था।
- Nov 27, 2025 12:58 IST
'मुर्शिदाबाद में बनेगा श्रीराम मंदिर' बंगाल में बाबरी मस्जिद विवाद के बीच BJP नेता का बड़ा ऐलान
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले मंदिर-मस्जिद की पॉलिटिक्स गरमा गई है। तृणमूल कांग्रेस के MLA हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद बनाने के बयान के बाद, मुर्शिदाबाद ज़िले से BJP नेता शंखवाह सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में राम मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा। शंखवाह सरकार ने दावा किया कि राज्य और राष्ट्रीय मंत्री, संत और बड़े नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर के पक्ष में फैसला देने के बाद से बाबरी मस्जिद अब एक बंद चैप्टर है। राम पूरे भारत के आदर्श हैं, राम सबसे ऊपर हैं और सबके हैं।"
BJP नेता ने तृणमूल कांग्रेस पर बाबरी मस्जिद का मुद्दा उठाकर हिंदुओं और मुसलमानों को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी मस्जिद के बनने पर कोई एतराज़ नहीं है, चाहे वह नज़ाम मस्जिद हो, काज़ी नज़रुल मस्जिद हो, या APJ अब्दुल कलाम के नाम पर बनी मस्जिद हो। लेकिन बाबरी मस्जिद का ज़िक्र करना ठीक नहीं था। उन्होंने यह भी साफ़ किया कि राम मंदिर बनाने का उनका फ़ैसला तृणमूल कांग्रेस के बयान के जवाब में नहीं था, बल्कि उन्होंने एक साल पहले ही बरहमपुर में मंदिर बनाने की बात कही थी।
- Nov 27, 2025 12:12 IST
'मैं सबको बुलाकर चर्चा करूंगा...' कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान पर बोले खड़गे
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री विवाद पर कहा, "मैं इन सभी को बुलाकर चर्चा करूंगा जिसमें राहुल गांधी और हमारे दूसरे सदस्य भी रहेंगे... इन सभी के साथ चर्चा करने के बाद निर्णय होगा।"
#WATCH बेंगलुरु: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री विवाद पर कहा, "मैं इन सभी को बुलाकर चर्चा करूंगा जिसमें राहुल गांधी और हमारे दूसरे सदस्य भी रहेंगे... इन सभी के साथ चर्चा करने के बाद निर्णय होगा।" pic.twitter.com/DhECuaYIQA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2025 - Nov 27, 2025 11:39 IST
दिल्ली में अवैध मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री का भंडाफोड़
दिल्ली में ऑपरेशन CyberHawk के तहत करोलबाग थाना पुलिस ने गली नंबर 22, बीडनपुरा स्थित एक बिल्डिंग में चल रही अवैध मोबाइल असेंबलिंग और IMEI टेंपरिंग यूनिट का पर्दाफाश किया है। छापे में 1826 मोबाइल फोन, IMEI बदलने वाला लैपटॉप, WriteIMEI सॉफ्टवेयर, स्कैनर, हजारों मोबाइल बॉडी पार्ट्स और प्रिंटेड IMEI लेबल बरामद किए गए। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
- Nov 27, 2025 10:58 IST
चीन में ट्रेन ने रेलवे कर्मचारियों को टक्कर मारी, 11 की मौत, कई घायल
चीन में एक ट्रेन के टेस्ट रन के दौरान रेलवे कर्मचारियों के एक ग्रुप को टक्कर मारने से 11 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन नंबर 55537 टेस्ट रन पर थी, तभी उसने एक मोड़ पर रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे कर्मचारियों को टक्कर मार दी। यह घटना चीन के युन्नान प्रांत में हुई।
- Nov 27, 2025 10:32 IST
‘रोटी-बेटी’ टिप्पणी पर IAS संतोष वर्मा को कारण बताओ नोटिस
राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा को उनकी कथित जातिगत ‘रोटी-बेटी’ टिप्पणी को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी नोटिस में वर्मा से सात दिनों के भीतर विस्तृत जवाब देने को कहा गया है। जानकारी के अनुसार, हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान आईएएस अधिकारी ने ‘रोटी-बेटी’ से जुड़ी जातिगत टिप्पणी की थी, जिसके बाद यह मामला तेजी से सुर्खियों में आ गया। सोशल मीडिया पर भी इस बयान की जमकर आलोचना हुई और कई संगठनों ने इसे जातीय सौहार्द और प्रशासनिक मर्यादाओं के खिलाफ बताया। कार्मिक विभाग ने नोटिस में कहा है कि वर्मा की टिप्पणी से समाज में गलत संदेश गया है और यह एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के आचरण के अनुरूप नहीं है। विभाग ने पूछा है कि क्यों न उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। सरकारी सूत्रों के अनुसार, यदि उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो उनके विरुद्ध आगे की कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। मामला गंभीर होने के कारण विभाग ने इसे प्राथमिकता से लिया है। इस घटना के बाद राज्य में प्रशासनिक अधिकारियों के सार्वजनिक बयान और उनकी जिम्मेदारियों पर भी चर्चा शुरू हो गई है। कई विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे संवेदनशील विषयों पर अधिकारियों को अत्यंत सावधानी बरतनी चाहिए ताकि सामाजिक सौहार्द प्रभावित न हो।
- Nov 27, 2025 09:57 IST
दिल्ली: महिला ने कैब ड्राइवर पर बदसलूकी का आरोप लगाया, पुलिस ने मामले में शुरू की जांच
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राजधानी दिल्ली में एक महिला द्वारा कैब ड्राइवर पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाने का मामला सामने आया है। एक्टिविस्ट भारती चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर एक विस्तृत पोस्ट साझा करते हुए बताया कि उन्होंने एक उबर कैब बुक की थी, जिसके दौरान ड्राइवर ने उनके साथ बदसलूकी की। उनका कहना है कि पुलिस और उबर, दोनों ही उनसे लंबे समय तक संपर्क नहीं कर पाए, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गईं।
चतुर्वेदी द्वारा पोस्ट किए गए विवरण के अनुसार, उन्होंने वसंत विहार से सर्वोदय एन्क्लेव के लिए कैब ली थी। रास्ते में जीपीएस गड़बड़ाने पर ड्राइवर नाराज़ हो गया और कथित तौर पर उन पर चिल्लाने लगा। जब उन्होंने ड्राइवर से सही दिशा में जाने को कहा तो उसने अचानक गलत दिशा में गाड़ी मोड़ दी। महिला के अनुसार, जब उन्होंने कार रोकने को कहा तो ड्राइवर ने इंकार कर दिया। स्थिति बिगड़ने पर उन्होंने दरवाज़ा खोलने की कोशिश की, जिस पर ड्राइवर ने उनका हाथ पकड़कर मरोड़ दिया।
महिला ने दावा किया कि उन्होंने तुरंत 100 नंबर पर कॉल किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उबर सेफ्टी टीम से संपर्क करने पर उन्हें फिर से पुलिस को कॉल करने की सलाह दी गई। सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद भी शुरुआती घंटों में कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को ईमेल भेजा।
बाद में दिल्ली पुलिस ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है और जांच जारी है। उबर ने भी बयान जारी कर घटना को “बेहद चिंताजनक” बताया और महिला से ट्रिप डिटेल्स साझा करने का अनुरोध किया। घटना के बाद यह मामला राजनीतिक रंग भी लेने लगा है। कांग्रेस नेताओं ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
इनपुटः आईएएनएस
- Nov 27, 2025 09:42 IST
मुंबई में 10.64% मतदाताओं की डबल एंट्री, SEC डेटा में खुलासा
मुंबई, वाईबीएन न्यूज। महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) द्वारा साझा किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, मुंबई के कुल 1.03 करोड़ मतदाताओं में से लगभग 10.64 प्रतिशत यानी 11 लाख से अधिक मतदाताओं की डबल एंट्री पाई गई है। यह आंकड़ा चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और सही पहचान के महत्व को उजागर करता है।
SEC के अनुसार, डुप्लीकेट नामों की यह समस्या कई वर्षों से चुनावी प्रक्रिया में चली आ रही है और इसे तुरंत सुधारने की आवश्यकता है। आयोग ने मतदाता पहचान और सूची में सुधार के लिए विशेष टीमों को सक्रिय किया है। अधिकारियों का कहना है कि डुप्लीकेट नामों को हटाने और सत्यापन प्रक्रिया को तेज करने के लिए डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। जानकारों का मानना है कि यदि डुप्लीकेट नामों की समस्या नहीं सुलझाई गई तो यह चुनावी निष्पक्षता और वोटिंग प्रक्रिया पर असर डाल सकती है। SEC ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने मतदाता पहचान पत्र और नाम की सूची में किसी भी विसंगति को नोट करके तुरंत आयोग को सूचित करें। मुंबई में डुप्लीकेट नामों की संख्या बढ़ने के कारण आगामी चुनावों में इसे लेकर चर्चा तेज होने की संभावना है। आयोग की यह पहल सुनिश्चित करेगी कि हर नागरिक का वोट सुरक्षित और सही तरीके से गिना जाए।
STORY | 10.64 pc of Mumbai voters have duplicate entries: SEC data
— Press Trust of India (@PTI_News) November 27, 2025
Nearly 10.64 per cent or more than 11 lakh of Mumbai's 1.03 crore electorate have duplicate enrolments in the electoral roll, as per data shared by the Maharashtra State Election Commission (SEC).
READ:… pic.twitter.com/vLFJjzaW3h - Nov 27, 2025 09:01 IST
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म WinZO के संस्थापक गिरफ्तार
बेंगलुरु। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म WinZO के सह-संस्थापकों सौम्या सिंह राठौर और पावन नंदा को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई बुधवार को बेंगलुरु में की गई, जहां दोनों को ईडी के जोनल कार्यालय में पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया। एजेंसी की टीम कई दिनों से इस मामले की जांच कर रही थी, जिसमें डिजिटल लेन-देन, फंड ट्रांसफर और संदिग्ध वित्तीय गतिविधियों की विस्तृत पड़ताल शामिल थी। जांच में ऐसे कई साक्ष्य सामने आए जिनके आधार पर दोनों संस्थापकों को गिरफ्तार किया गया। ईडी को संदेह है कि प्लेटफॉर्म के जरिए बड़े पैमाने पर अनियमित लेन-देन किए गए, जिससे मनी लॉन्ड्रिंग का मामला और मजबूत हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान कई वित्तीय दस्तावेज और डिजिटल डेटा की भी जांच की गई। प्राथमिक जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर एजेंसी ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां ईडी उनकी कस्टडी की मांग कर सकती है ताकि मामले की गहराई से जांच जारी रखी जा सके। WinZO भारत के तेजी से बढ़ते ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर में एक प्रमुख नाम है। इस मामले के सामने आने के बाद इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है और डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म्स की वित्तीय पारदर्शिता को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
STORY | ED arrests gaming platform WinZO's founder duo on money laundering charges
— Press Trust of India (@PTI_News) November 27, 2025
The Enforcement Directorate has arrested online money gaming platform WinZO founders – Saumya Singh Rathore and Paavan Nanda – on money laundering charges, officials said Thursday.
They were… pic.twitter.com/mej3Q2Twc6 - Nov 27, 2025 08:31 IST
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस का कड़ा बयान, कहा- अब कार्रवाई जरूरी
वाशिंगटन। अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास हुई गोलीबारी की घटना पर उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने कड़ा रुख अपनाते हुए सोशल मीडिया पर दो महत्वपूर्ण पोस्ट साझा किए। वेंस ने कहा कि इस हमले के बाद नागरिक केवल शब्दों से संतुष्ट नहीं होंगे, अब ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की पहली प्राथमिकता हमलावर को पकड़कर न्याय दिलाना है। इसके बाद अवैध रूप से देश में मौजूद लोगों को वापस भेजने के प्रयासों को और मजबूत किया जाएगा।
US Vice President JD Vance (@JDVance) posts, "I remember back in 2021 criticizing the Biden policy of opening the floodgate to unvetted Afghan refugees. Friends sent me messages calling me a racist. It was a clarifying moment. They shouldn't have been in our country." pic.twitter.com/cpJ1rbSbw6
— Press Trust of India (@PTI_News) November 27, 2025वेंस ने लिखा, “हमारे कई मतदाता सिर्फ बयान नहीं, बल्कि कार्रवाई की उम्मीद करते हैं। यह प्रतिक्रिया बिल्कुल उचित है। सबसे पहले हम शूटर्स को सजा दिलाएंगे और फिर उन लोगों को देश से बाहर करने के प्रयास तेज करेंगे, जिन्हें यहां रहने का कोई अधिकार नहीं।” उनका कहना है कि कॉर्पोरेट मीडिया के कुछ वर्गों का दावा है कि वर्तमान आव्रजन नीतियां कठोर हैं, लेकिन यह घटना इस बात का सबूत है कि वे गलत हैं।
एक अन्य पोस्ट में वेंस ने साल 2021 की उस स्थिति को याद किया जब उन्होंने बाइडेन प्रशासन द्वारा बिना जांच-पड़ताल के अफगान शरणार्थियों को प्रवेश देने की नीति की आलोचना की थी। वेंस ने लिखा, “उस समय मुझे नस्लवादी कहा गया, लेकिन वह मेरे लिए महत्वपूर्ण सीख का पल था। सच तो यह है कि उन लोगों को हमारे देश में होना ही नहीं चाहिए था।” वेंस के इन बयानों ने अमेरिका में आव्रजन नीति पर एक बार फिर बहस छेड़ दी है।
US Vice President JD Vance (@JDVance) posts, "Many of our voters will demand not just words, but action, and this is an entirely appropriate response. We will first bring the shooter to justice, and then we must redouble our efforts to deport people with no right to be in our… pic.twitter.com/Y0UE5JpDIo
— Press Trust of India (@PTI_News) November 27, 2025 - Nov 27, 2025 08:08 IST
दिल्ली : आनंद विहार क्षेत्र में जहरीली स्मॉग की चादर, AQI 390 दर्ज
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राजधानी दिल्ली में गुरूवार सुबह प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया। आनंद विहार क्षेत्र से सामने आए विजुअल्स में देखा गया कि पूरा इलाका घने जहरीले स्मॉग की चादर में लिपटा हुआ है। हवा में धुंध और प्रदूषक कणों की मात्रा इतनी अधिक है कि कुछ ही मीटर दूर तक देख पाना मुश्किल हो गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आनंद विहार इलाके का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 390 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ (Very Poor) श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस स्तर पर हवा में मौजूद प्रदूषक कण सांस से संबंधित बीमारियों को बढ़ा सकते हैं, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और अस्थमा के मरीजों के लिए यह बेहद नुकसानदायक है।
प्राधिकरणों ने लोगों को बाहर निकलते समय मास्क पहनने, सुबह-शाम के समय लंबे समय तक खुले में न रहने और जरूरत पड़ने पर एयर प्यूरीफायर का उपयोग करने की सलाह दी है। वहीं, प्रदूषण नियंत्रण पर काम करने वाली एजेंसियां सड़कों पर पानी का छिड़काव और धूल नियंत्रण जैसे कदमों को तेज कर रही हैं। दिल्ली में सर्दियों के आगमन के साथ हर साल बढ़ने वाला प्रदूषण इस बार भी शहरवासियों के लिए गंभीर चुनौती बना हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि प्रदूषण स्रोतों पर सख्ती और मौसम में सुधार के बाद ही स्थिति में राहत मिल सकती है।
#WATCH | Delhi | Visuals from the Anand Vihar area as a layer of toxic smog blankets the city. AQI (Air Quality Index) around the area is 390, categorised as 'Very Poor', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/C5SZHkaQtY
— ANI (@ANI) November 27, 2025 - Nov 27, 2025 07:28 IST
हांगकांग के ताई पो में भीषण आग, 44 की मौत; 300 से अधिक लापता, तीन लोग गिरफ्तार
हांगकांग के ताई पो क्षेत्र में स्थित एक ऊंचे रिहायशी परिसर में लगी भयंकर आग ने शहर को वर्षों बाद सबसे बड़े हादसे का गवाह बना दिया है। सात हाई-राइज इमारतों में फैली इस आग में अब तक 44 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 300 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। मृतकों में एक फायरफाइटर भी शामिल है। यह हादसा इतना व्यापक था कि आसपास के टावर भी इसकी चपेट में आ गए।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के बाद 900 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और कई परिवारों को अस्थायी शिविरों में शिफ्ट किया गया है। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि कई फ्लैटों की खिड़कियों पर अत्यधिक ज्वलनशील पॉलीस्टाइरीन बोर्ड लगे थे, जिन पर एक निर्माण कंपनी का नाम दर्ज था। इसी आधार पर पुलिस ने निर्माण कंपनी के दो निदेशकों और एक सलाहकार को गंभीर लापरवाही के आरोप में गिरफ्तार किया है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आग के तेजी से फैलने की वजह में असुरक्षित स्कैफोल्डिंग और मेंटेनेंस कार्य में इस्तेमाल किए गए फोम सामग्री भी शामिल हो सकती है। हांगकांग के मुख्य कार्यकारी जॉन ली ने बताया कि पुलिस और फायर सर्विसेज विभाग की संयुक्त विशेष टीम आग के वास्तविक कारणों की गहराई से जांच कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, देर रात तक आग काफी हद तक नियंत्रित कर ली गई थी, लेकिन स्थिति अभी भी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।
#WATCH | China | A huge fire that broke out at a residential apartment complex in Hong Kong yesterday, which has claimed the lives of 44 people with 300 people still missing, continues to burn. According to the Police, the fire may have been spread by unsafe scaffolding and foam… pic.twitter.com/SeCC6O9QVM
— ANI (@ANI) November 27, 2025 - Nov 27, 2025 06:59 IST
एयर इंडिया एक्सप्रेस की गुवाहाटी- हैदराबाद फ्लाइट रद्द, यात्रियों में नाराजगी
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। एयर इंडिया एक्सप्रेस की गुवाहाटी से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट IX 2884 को अचानक रद्द कर दिया गया। एयरलाइन ने बताया कि यह निर्णय “अप्रत्याशित परिचालन कारणों” के चलते लिया गया है। उड़ान रद्द होने की जानकारी मिलने के बाद यात्रियों में नाराज़गी देखने को मिली, क्योंकि कई लोग महत्वपूर्ण मीटिंग, मेडिकल अपॉइंटमेंट और व्यक्तिगत कार्यक्रमों के लिए यात्रा करने वाले थे।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कंपनी यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करती है और उन्हें वैकल्पिक उड़ानें उपलब्ध कराने या पूर्ण रिफंड देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, प्रभावित यात्रियों को एसएमएस और ईमेल के माध्यम से सूचना भेज दी गई है। फ्लाइट रद्द होने से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई यात्री एयरलाइन के काउंटर पर रीबुकिंग के लिए लाइन में नजर आए। वहीं कुछ यात्रियों ने शिकायत की कि उन्हें अंतिम समय पर सूचना मिली, जिससे उनकी यात्रा योजनाएं बिगड़ गईं।
एयरलाइन ने कहा है कि परिचालन संबंधी समस्या का समाधान जल्द ही किया जा रहा है और सेवाओं को सामान्य करने के प्रयास जारी हैं। कंपनी ने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। यह घटना एक बार फिर घरेलू उड़ानों में परिचालन चुनौतियों और यात्रियों की बढ़ती परेशानियों को उजागर करती है।Air India Express IX 2884 from Guwahati to Hyderabad has been cancelled due to unforeseen operational reasons: Air India Express
— ANI (@ANI) November 27, 2025
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)