/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/delhi-blast-victim-2025-11-12-07-48-12.jpg)
बलास्ट के बाद जांच करती जांच टीमें। फाइल
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली पुलिस ने लाल किला विस्फोट मामले में एक और चौंकाने वाली कड़ी जोड़ दी है। मुख्य आरोपी उमर उन नबी की लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार हरियाणा के खंडावली गांव से बरामद हुई है। गाड़ी, हरियाणा में उमर के दोस्त के फार्महाउस से मिली है। इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि उमर के दोस्त से भी पुलिस कि पूछताछ चल रही है।दिन में पहले जहां दिल्ली पुलिस ने इस गाड़ी को लेकर अलर्ट जारी किया था, वहीं अब इसका मिल जाना जांच के लिए बड़ा सुराग साबित हो सकता है।
दिल्ली पुलिस ने उस लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के सभी थानों, चौकियों और सीमावर्ती नाकाओं को अलर्ट कर दिया है, जिसके लाल किला विस्फोट मामले से जुड़े होने का संदेह है।
VIDEO | Haryana: CFSL team arrives at Khandawali village, where Faridabad police have seized a red car suspected to be linked to the prime suspect, Dr Umar Un Nabi, in the Delhi blast case.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 12, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/lX2LLh6mNl
कम से कम पांच टीम तैनात की गई थीं
वाहन का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस की कम से कम पांच टीम तैनात की गई हैं, जबकि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस को भी कड़ी सतर्कता बरतने और तलाशी में सहायता करने के लिए अलर्ट कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार दिल्ली विस्फोट मामले के मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी के नाम पर पंजीकृत है। कार का पंजीकरण विवरण सभी सीमावर्ती इकाइयों को भेज दिया गया है और तलाशी तेज करने के लिए यह जानकारी उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस के साथ भी साझा की गई है। सूत्र ने कहा कि संदेह है कि उमर ने टोही गतिविधियों के लिए इस वाहन का इस्तेमाल किया होगा।
डॉ. उमर के नाम पर रजिस्टर्ड गाड़ी
पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह फोर्ड इकोस्पोर्ट डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है। शक जताया जा रहा है कि उमर ने इस कार का इस्तेमाल टोही (रेकी) गतिविधियों के लिए किया था। अब जब यह गाड़ी हरियाणा में बरामद हो चुकी है, तो जांच एजेंसियां उसके लोकेशन डेटा और डीएनए सैंपल खंगालने में जुट गई हैं। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डिटेल्स पहले ही सभी सीमावर्ती यूनिट्स को भेजे गए थे, ताकि किसी भी संदिग्ध मूवमेंट पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
सहारनपुर में डॉक्टरों की कड़ियां सामने आईं
इसी बीच, जांच का एक और सिरा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर तक जा पहुंचा है। यहां के फेमस मेडिकेयर हॉस्पिटल के कंसल्टिंग फिजिशियन डॉ. आदिल अहमद राथर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब उनके करीबी लोगों की तलाश में जुटी हैं। : Red Fort blast | Delhi Blast Investigation | Delhi Blast
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us