Advertisment

जानलेवा सनकः हाईवे पर रील के लिए बोतल फेंकने वाला Video Viral, पुलिस जांच में जुटी

जानलेवा सनक।रील बनाने के चक्कर में इन्फ्लुएंसर ने नेशनल हाईवे पर बोतल फेंकी, वीडियो वायरल। सड़क पर बिखरे कांच के टुकड़ों से हादसे का खतरा, पुलिस ने शुरू की जांच।

author-image
Dhiraj Dhillon
Viral Video Clips

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। सोशल मीडिया पर एक खतरनाक वायरल वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग खासी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। दरअसल, एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Influencer) ने रील बनाने के चक्कर में नेशनल हाईवे पर कोल्ड ड्रिंक की बोतल फेंक दी, जहां वाहन 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गुजर रहे थे। बोतल सड़क पर गिरते ही टूट गई और कांच के टुकड़े फैल गए। इस जानलेवा सनक पर लोगों की खूब प्रतिक्रिया हो रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानें क्या है वायरल वीडियो में

वीडियो में इन्फ्लुएंसर खुद मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर देखता है, जबकि पीछे तेज रफ्तार में गाड़ियां दौड़ती नजर आती हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे “जानलेवा हरकत” करार देते हुए कड़ी नाराजगी जताई है। कई यूजर्स ने लिखा कि “एक छोटा सा कांच का टुकड़ा भी किसी की जान ले सकता है”, क्योंकि हाईवे पर टायर पंचर होने या संतुलन बिगड़ने से बड़ा हादसा हो सकता है।

विशेषज्ञ बोले- लोगों की जान खतरे में डालने की साजिश

ट्रैफिक विशेषज्ञों ने कहा कि यह न केवल सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है बल्कि दूसरों की जान खतरे में डालने की साजिश भी है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, संबंधित इन्फ्लुएंसर की पहचान की जा रही है और उस पर धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना) और धारा 336 (दूसरों की जान को खतरे में डालना) के तहत कार्रवाई हो सकती है। वहीं, सोशल मीडिया पर #StopHighwayReels ट्रेंड कर रहा है। लोग मांग कर रहे हैं कि इस तरह के खतरनाक कंटेंट को तुरंत प्रतिबंधित किया जाए और प्लेटफॉर्म्स से हटाया जाए।
Viral Video | Hindi viral video | india viral videos | social media | trendig news
trendig news social media india viral videos Hindi viral video Viral Video
Advertisment
Advertisment