Advertisment

Chahal-Dhanshree Divorce: चेहरे पर मास्क और नीचे झुका सिर...तलाक पर फैसला सुनने बांद्रा कोर्ट पहुंचे चहल

क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक पर गुरुवार को फैमिली कोर्ट अपना अंतिम फैसला सुनाएगा। तलाक की कार्यवाही की सुनवाई के लिए क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल बांद्रा फैमिली कोर्ट पहुंचे।

author-image
Pratiksha Parashar
yajuvendra chahal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क।

क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। चहल और धनश्री के तलाक पर गुरुवार को फैमिली कोर्ट अपना अंतिम फैसला सुनाएगा। तलाक की कार्यवाही की सुनवाई के लिए क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल बांद्रा फैमिली कोर्ट पहुंचे। कोर्ट में जाते हुए चहल का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने चेहरे को पूरी तरह से कवर किए हुए नजर आ रहे हैं।

बांद्रा कोर्ट पहुंचे यजुवेंद्र चहल

क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल अपने वकील के साथ कोर्ट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मास्क से अपने चेहरे को कवर किया था। चहल ने हुडी कैप से सिर ढंका हुआ था और वो चेहरा नीचे करके चल रहे थे। इस दौरान चहल मीडिया से बातचीत करते हुए भी नजर आए। बता दें कि कोर्ट ने दंपति को छह महीने के कूलिंग पीरिएड से छूट दे दी है और 20 मार्च को तलाक पर फैसला देने का निर्देश दिया है। 

चहल और धनश्री का तलाक

यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक का मामला लंबे समय से सुर्खियों में है। आपको बता दें कि दिसंबर 2020 में धनश्री वर्मा और यजुवेंद्र चहल ने शादी की थी। इसके बाद कई बार उनके बीच अलगाव की खबरें सामने आईं। हालांकि दिनों ने इसे सिर्फ अफवाह बताया। चहल और धनश्री के डिवोर्स की खबरों को उस समय हवा मिली थी, जब दोनों ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। लेकिन अब डिवोर्स फाइनल होने के साथ ही इन खबरों पर मुहर लगने जा रही है।

Advertisment

धनश्री को एलिमनी में कितने रुपये मिले?

चहल ने धनश्री को बतौर एलिमनी 4 करोड़ 75 लाख रुपये दिए हैं।  रिपोर्ट्स के मुताबिक चहल और धनश्री ढाई साल से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। उनके डिवोर्स की खबरें लंबे समय से मीडिया में चल रही हैं, लेकिन दोनों ने ही इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि, चहल और धनश्री के सोशल मीडिया पोस्ट्स को उनके तलाक से जोड़कर देखा जाता है। बता दें कि डिवोर्स की खबरों के बीच चहल का नाम आरजे महविश के साथ जोड़ा जा रहा है। 

Advertisment
Advertisment