2006 में मुंबई ब्लास्ट - 11 मिनट की तबाई
मुंबई लोकल ट्रेनों में एक के बाद एक 7 बम धमाके, 189 लोग मारे गए और 800 से ज्यादा घायल हुए। यह देश का बड़ा आतंकी हमला था
मुंबई लोकल ट्रेनों में एक के बाद एक 7 बम धमाके, 189 लोग मारे गए और 800 से ज्यादा घायल हुए। यह देश का बड़ा आतंकी हमला था
11 जुलाई को शाम 6:24 से 6:35 बजे के बीच मुंबई की 7 लोकल ट्रेनों में धमाके हुए आतंकियों ने भीड़भाड़ का फायदा उठाया।
माटुंगा, माहिम, बांद्रा, जोगेश्वरी, बोरीवली, खार रोड और मीरा रोड पर हुए।
बम को प्रेशर कुकर में भरकर ट्रेनों में रखा गया था। विस्फोट इतना तेज था कि कई डिब्बे चिथड़े हो गए और शव पहचान में नहीं आए।
जांच एजेंसियों के अनुसार इस हमले में इंडियन मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी का हाथ था। पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आया।
5 दोषियों की फांसी की सजा को बरकरार रखा, लेकिन एक दोषी को बरी कर दिया गयाा था।
18 साल बाद भी पीड़ित परिवारों को इंसाफ की उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट का फैसला पूरे देश को इंतजार है।
अब इस फैसले को चुनौती देते हुए दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है, जहाँ अंतिम निर्णय होगा।