सांवली त्वचा के लिए 7 बेस्ट लिपस्टिक शेड्स

सांवली और गहरी त्वचा पर कुछ खास लिपस्टिक शेड्स बेहद शानदार और ग्लोइंग दिखते हैं। आइए जानें कौन से हैं वो 7 शेड्स जो आपके लुक को बना सकते हैं स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट

प्लम शेड (Plum Shade)

डार्क प्लम शेड सांवली स्किन टोन पर बेहद रिच और ग्लैमरस दिखता है पार्टीज़ और नाइट आउट के लिए परफेक्ट चॉइस

वाइन शेड (Wine Shade)

वाइन शेड्स सांवली त्वचा की गरिमा को बढ़ाते हैं यह आपके लुक में परिपक्वता और आत्मविश्वास जोड़ता है

ब्रिक रेड (Brick Red)

ब्रिक रेड वार्म अंडरटोन है जो सांवली स्किन पर बेहतरीन उभरता है। इंडियन आउटफिट्स के साथ जबरदस्त लगता है

डीप बैरी (Deep Berry)

डीप बैरी शेड आपके चेहरे को शार्प लुक देता है यह खासतौर पर विंटर या फेस्टिव मेकअप के लिए परफेक्ट है

ब्राउन नूड (Brown Nude)

अगर आप सुंदर और बढ़िया लुक चाहती हैं तो ब्राउन नूड लिपस्टिक आपके लिए जरूरी है

ऑरेंज रस्ट (Orange Rust)

सांवली त्वचा पर ऑरेंज रस्ट एक ब्राइट और एनर्जेटिक टच देता है ट्रेडिशनल और फ्यूजन दोनों लुक्स में जंचता है

सही लिपलाइनर भी जरूरी

किसी भी लिपस्टिक को लगाने से पहले होंठों को मॉइस्चराइज करें सही लिपलाइनर चुनें