Bhagwat Gita के 7 प्रेरणादायक श्लोक

स्वयं को जानो यही है सबसे बड़ी पहचान।

समदुःखसुखः स्वस्थः संतोषः सततं योगी

आपका मूल्य स्थायी है परिस्थिति नहीं।

कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन

कर्म करो, फल की चिंता मत करो।

अनपेक्षः शुचिर्दक्ष उदासीनो गतव्यथः

दूसरों की अपेक्षाओं से मुक्त रहो।

विद्याविनयसंपन्ने ब्राह्मणे गवि हस्तिनि

स्वयं को दूसरों से कम मत समझो।

न त्वेवाहं जातु नासं

आपका आत्मबल ही आपकी सबसे बड़ी शक्ति है।

स्वयं में संतोष खोजो

यस्त्वात्मरतिरेव स्यादात्मतृप्तश्च मानवः

आप जैसा हैं, वैसा होना ही आपका सबसे बड़ा सत्य है

भगवद् गीता बताती है कि हमारा आत्म-मूल्य किसी और की सोच पर नहीं, हमारे आत्मज्ञान और कर्म पर आधारित है।