सोलह शृंगार कर Cannes पहुंचीं ऐश्वर्या राय, देसी लुक ने लूटी लाइमलाइट
कान्स में ऐश्वर्या का लुक काफी पसंद किया जा रहा है। ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर वेस्टर्न आउटफिट्स से अलग हटकर पारंपरिक भारतीय साड़ी पहनकर एंट्री ली।
कान्स में ऐश्वर्या का लुक काफी पसंद किया जा रहा है। ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर वेस्टर्न आउटफिट्स से अलग हटकर पारंपरिक भारतीय साड़ी पहनकर एंट्री ली।
ऐश्वर्या ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन की गई ऑफ व्हाइट आइवरी बनारसी साड़ी पहनी थी।
उनके लुक को लाल जड़ाऊ हार, मैचिंग इयररिंग्स और एक बड़ी अंगूठी ने शाही टच दिया।
ऐश्वर्या के लुक में सबसे ज्यादा ध्यान उनके सिंदूर ने खींचा, जिसे उन्होंने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ फ्लॉन्ट किया।
ऐश्वर्या ने अपना मेकअप सिंपल और न्यूड टोन में रखा, जिससे उनका ट्रेडिशनल लुक और उभरकर सामने आया।
खुले बालों में साइड से रखा गया दुपट्टा उनके पूरे लुक को क्लासिक और ग्रेसफुल बना रहा था।
सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ‘क्वीन ऑफ कान्स’ कह रहे हैं और उनके ट्रेडिशनल अवतार की खूब तारीफ कर रहे हैं
कुछ लोगों ने उनके सिंदूर को 'ऑपरेशन सिंदूर' को ट्रिब्यूट माना है, वहीं कुछ लोग इसे ऐश्वर्या और अभिषेक के डिवोर्स रूमर्स पर जवाब बता रहे हैं।