जलपरी बनीं भारती सिंह, दूसरी प्रेग्नेंसी का खूबसूरत फोटोशूट जारी
कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बनने वाली हैं और इस खुशी को सेलिब्रेट करते हुए उन्होंने अपना खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट शेयर किया।
कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बनने वाली हैं और इस खुशी को सेलिब्रेट करते हुए उन्होंने अपना खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट शेयर किया।
भारती ने हाल ही में अपना नया मैटरनिटी फोटोशूट कराया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं।
तस्वीरों में भारती ने ब्लू-व्हाइट फ्लोरल मर्मेड गाउन पहना है। फ्लोर-टच ड्रेस के साथ उन्होंने लॉन्ग केप कैरी किया, जिस पर बड़े सफेद फूल लगे थे।
फोटोशूट में भारती के चेहरे पर खूबसूरत प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है। वह तस्वीरों में एकदम जलपरी स्टाइल लुक में दिखीं।
भारती ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई पोज दिए। हल्का बंधा हेयरस्टाइल और न्यूड मेकअप उनके लुक को और निखार रहा था।
कुछ दिनों पहले भारती ने तस्वीरें शेयर कर बताया था कि वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं। वह अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।
भारती ने कई बार कहा है कि वह इस बार बेबी गर्ल चाहती हैं। हालांकि, ये तो वक्त ही बताएगा कि घर में लक्ष्मी आएगी या छोटा राजकुमार।
कॉमेडियन भारती सिंह के घर एक बार फिर खुशियां आने वाली हैं। वह दूसरी बार मां बनने जा रही हैं, और फैंस व सेलेब्स लगातार उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं।