सरोजनी ही नहीं दिल्ली के मार्केट भी हैं बेहद सस्ते, जानें

सरोजिनी नगर के अलावा भी दिल्ली में कई ऐसे मार्केट हैं जहां आप ट्रेंडी, स्टाइलिश और बेहद कम दाम चीजें खरीद सकते हैं। जानते हैं दिल्ली के 5 सबसे सस्ते मार्केट्स।

पहाड़गंज मार्केट

न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास बना पहाड़गंज मार्केट सस्ते कपड़ों, बैग्स, किताबों और विदेशी स्टाइल आइटम्स के लिए जाना जाता है। मोलभाव करना यहां की असली कला है।

दिल्ली हाट, INA

दिल्ली हाट में आपको भारत के अलग-अलग राज्यों से लाए गए हैंडीक्राफ्ट, कपड़े और स्वादिष्ट लोकल फूड मिलते हैं। यह मार्केट थोड़़ा प्रीमियम है।

करोल बाग मार्केट

करोल बाग मार्केट में आपको ट्रेंडी कपड़े, मोबाइल एक्सेसरीज़ और सस्ते इलेक्ट्रॉनिक्स एक ही जगह मिलते हैं। कॉलेज स्टूडेंट्स और फैशन लवर्स के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं।

लाजपत नगर मार्केट

अगर आप ट्रेडिशनल कपड़े, कुर्तियां, दुपट्टे और होम डेकोर सस्ते में खरीदना चाहते हैं, तो लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट आपके लिए परफेक्ट है। यहां लोकल से लेकर डिजाइनर जैसी वैरायटी मिलती है।

जनपथ मार्केट

कनॉट प्लेस के पास बसा जनपथ मार्केट खासतौर पर हैंडमेड ज्वेलरी, स्ट्रीट वियर और आर्टिफैक्ट्स के लिए फेमस है। सस्ते दामों में यूनिक चीज़ें लेने वालों की पहली पसंद।

कौनसा है बेस्ट मार्केट?

अगर आप सस्ते फैशन की तलाश में हैं तो पहाड़गंज, लाजपत और जनपथ बेस्ट हैं, जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए करोल बाग और ट्रेडिशनल चीज़ों के लिए दिल्ली हाट एकदम सही है।

शॉपिंग टिप्स

शॉपिंग से पहले मोलभाव जरूर करें और कैश साथ रखें क्योंकि कई स्टॉल्स पर UPI नहीं चलता। सुबह या शाम का समय चुनें ताकि भीड़ कम मिले और आप आराम से खरीदारी कर सकें।