अज्ञात शोक
टीवी और फिल्म जगत की जानी-मानी ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया, और वह Bellevue Multispeciality Hospital लेकर जाए जाने पर मृत्यु घोषित कर दी गई ।
टीवी और फिल्म जगत की जानी-मानी ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया, और वह Bellevue Multispeciality Hospital लेकर जाए जाने पर मृत्यु घोषित कर दी गई ।
रिपोर्ट्स बताते हैं कि शेफ़ाली के सीने में तेज दर्द उठने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
शेफाली का जन्म 15 दिसंबर 1982 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने ‘कांटा लगा’ (2002) से सुर्खियाँ बटोरी और बाद में ‘बिग बॉस 13’ जैसी रियलिटी‑शो में भी हिस्सा लिया ।
उन्हें उनके पति पराग त्यागी एवं तीन अन्य लोगों द्वारा ले जाया गया था, और अस्पताल के रिसेप्शन स्टाफ ने उन्हें ‘डेड ऑन अराइवल’ बताया ।
शिफ़ा की माँ और पति, पराग त्यागी, अस्पताल में टूटते नजर आए; घर पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम की भी मौजूदगी रही ।
शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की खबर सुनकर हुए दुखी।
फैंस का दर्द भी उतना ही गहरा
‘कांटा लगा गर्ल’ अपनी एनर्जी और आत्मविश्वास के लिए याद रखी जाएंगी। उनकी अचानक विदाई अभी भी दिलों को झकझोर रही है।