Krishna गोपाल के लिए हर दिन विशेष भोग
हर दिन उनके प्रिय भोग अर्पित करके भक्ति का आनंद पायें।
हर दिन उनके प्रिय भोग अर्पित करके भक्ति का आनंद पायें।
सोमवार को खीर का भोग लगाने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियाँ दूर होने की मान्यता है।
मंगलवार को लाल रंग के फल जैसे सेब, अनार या चेरी से भोग लगाना शुभ माना जाता है।
बुधवार को बिना प्याज लहसुन की साग-सब्जी और रोटी का भोग करने से दुखों से मुक्ति मिलती है
गुरुवार को पीले रंग की स्वादिष्ट मिठाइयाँ जैसे केसर पेड़ा, लड्डू, कलाकंद आदि अर्पित करने से आर्थिक संकट दूर होते हैं
शुक्रवार को मक्खन या मलाई का भोग लगाने से सफलता के योग बनते हैं ह
शनिवार को बिना प्याज-लहसुन की खिचड़ी और तिल-बताशों का भोग ग्रह दोष को दूर करने में लाभदायक माना जाता है।
रविवार को पंचामृत अर्पित करने से कृष्ण की कृपा बनी रहती है और घर में सुख-शांति का वास होता है