Google Pixel 10: नया डिजाइन, नया कैमरा, नई टेक्नोलॉजी

Google Pixel 10 पर काम शुरू!

Google के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 10 के रेंडर्स लीक हो गए हैं, जिससे इसके डिजाइन और रंगों का खुलासा हुआ है।

नए ब्राइट कलर्स में नजर आया Pixel 10

Pixel 10 ओब्सीडियन, इंडिगो, फ्रॉस्ट और लिमोनसेलो जैसे नए कलर्स में आ सकता है। इनमें से तीन कलर्स बिल्कुल नए हैं।

कैमरा डिजाइन में subtle बदलाव

Pixel 10 में लंबा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें नया टेलीफोटो लेंस भी शामिल है, जो पहले सिर्फ Pro मॉडल्स में आता था।

डिस्प्ले होगी दमदार और ब्राइट

फोन में 6.3 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले हो सकती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी।

नया Tensor G5 चिपसेट

Pixel 10 सीरीज में 3nm तकनीक पर आधारित Tensor G5 प्रोसेसर मिलेगा, जो तेज और बेहतर परफॉर्मेंस देगा।

बैटरी और चार्जिंग फीचर्स

फोन में 4,970mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 29W फास्ट चार्जिंग और 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

ट्रिपल कैमरा सेटअप

Pixel 10 में 48MP प्राइमरी, 13MP अल्ट्रा-वाइड और 10.8MP टेलीफोटो कैमरा शामिल हो सकता है — शानदार फोटोग्राफी के लिए।