प्रदूषण छीन लेगा चेहरे का निखार, इस नुस्खे से चांद सा चमकेगा चेहरा

वायु प्रदूषण से त्वचा पर कालापन, मुंहासे, खुजली, रैशेज और उम्र से पहले झुर्रियां नजर आने लगती हैं।

मसूर दाल

मसूर दाल का फेस पैक एक ऐसा घरेलू उपाय है, जो त्वचा को पॉल्यूशन से बचाते हुए नैचुरल ग्लो देता है।

दाल में औषधीय गुण

मसूर दाल में मौजूद नैचुरल प्रोटीन, विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को पोषण देते हैं। यह दाल त्वचा की गहराई से सफाई करती है, डेड स्किन हटाती है और रंगत निखारती है।

मसूर दाल फेस पैक के फायदे

यह एक नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करती है। मसूर दाल फेस पैक लगाने से त्वचा साफ, मुलायम और चमकदार बनती है।

आवश्यक सामग्री

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए- दो चम्मच भीगी हुई मसूर दाल, एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद (यदि आपकी स्किन ड्राय है)।

फेस पैक बनाने की विधि

सबसे पहले मसूर दाल को कुछ घंटे पानी में भिगो दें और फिर मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें। अब इसमें दही और शहद मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें।

इस्तेमाल का तरीका

तैयार फेस पैक को साफ चेहरे पर लगाएं। इसे 15 से 20 मिनट तक सूखने दें। जब पैक हल्का सूख जाए तो गुनगुने पानी से हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए चेहरे को धो लें।

एक्ट्रा टिप्स

अगर आप हफ्ते में 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें, तो कुछ ही दिनों में त्वचा में निखार नजर आने लगेगा। साथ ही धूप से बचाव करें, खूब पानी पिएं और त्वचा को मॉइश्चराइज करना न भूलें।