Dil में है ब्लॉकेज, तो इस एक लक्षण से करें पहचान
जब दिल की नसों में गंदगी जमने लगती है, तो खून का बहाव रुकने लगता है। इसे ही हार्ट ब्लॉकेज कहते हैं।
जब दिल की नसों में गंदगी जमने लगती है, तो खून का बहाव रुकने लगता है। इसे ही हार्ट ब्लॉकेज कहते हैं।
बार-बार सीने में दर्द या भारीपन, हार्ट ब्लॉकेज का सबसे स्पष्ट संकेत हो सकता है।
हल्की मेहनत में भी सांस फूलने लगे तो यह हार्ट ब्लॉकेज का संकेत हो सकता है।
हर वक्त थकावट महसूस होना ब्लॉकेज के कारण दिल की क्षमता कम होने का लक्षण है।
ये "रिफर्ड पेन" कहलाते हैं, जो हार्ट के स्ट्रेस से अन्य हिस्सों में महसूस होते हैं।
ज्यादा फैट, स्मोकिंग, डायबिटीज और हाई बीपी हार्ट ब्लॉकेज के मुख्य कारण हैं।
बार-बार लक्षण दिखाई दें तो ECG, ईको और एंजियोग्राफी जैसी जांच कराएं।
हार्ट ब्लॉकेज से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है हेल्दी डाइट लें