1952 में वीनू मांकड़ ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 184 रनों की लाजवाब पारी खेली। वे लॉर्ड्स में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने
1979, 1982 और 1986 में लगातार तीन टेस्ट मैचों में लॉर्ड्स पर शतक जमाकर वेंगसरकर ने ऐसी मिसाल कायम की जो आज भी कायम है।
1996 में अपने डेब्यू टेस्ट में ही सौरव गांगुली ने 131 रन ठोककर सभी का ध्यान खींचा। उनकी यह पारी आज भी भारत के सबसे यादगार डेब्यू में से एक मानी जाती है।
1990 में अजहर ने सिर्फ 111 गेंदों में 22 चौकों की मदद से 121 रन बनाए।
2011 में राहुल द्रविड़ ने एक और बार अपनी “द वॉल” की पहचान को साबित करते हुए लॉर्ड्स में नाबाद 103 रन बनाए।
तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने 2002 में नाबाद 109 रन बनाकर सभी को चौंका दिया। आमतौर पर गेंद से पहचान रखने वाले अगरकर ने बल्ले से भी अपनी अहमियत साबित की।
2014 में अजिंक्य रहाणे ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में 103 रन बनाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
2021 में केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 129 रन बनाकर भारत की जीत का रास्ता साफ किया। यह मैच भारत ने 151 रन से जीतकर लॉर्ड्स पर फिर से कब्जा जमाया।