इंदौर फिर बना सफाई में सिरमौर
स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में इंदौर ने एक बार फिर टॉप रैंक हासिल की, बना देश का सबसे साफ़ शहर।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में इंदौर ने एक बार फिर टॉप रैंक हासिल की, बना देश का सबसे साफ़ शहर।
यह भारत सरकार की योजना है, जिसमें देशभर के शहरों की स्वच्छता, कचरा प्रबंधन और नागरिक सहभागिता का मूल्यांकन किया जाता है।
ठोस कचरा प्रबंधन, सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति, ओपन डेफेकेशन मुक्त शहर, नागरिक फीडबैक।
इंदौर नगर निगम पूरे शहर में घर-घर से कचरा अलग-अलग उठाता है वो भी रोजाना।
इंदौर में कचरे को रिसायकल और प्रोसेस करने के लिए आधुनिक प्लांट्स लगाए गए हैं, जिससे लैंडफिल नहीं बनता।
स्वच्छता सिर्फ सरकार की नहीं, जनता की भी जिम्मेदारी है इंदौर के लोग खुद सफाई को अपनाते हैं यही है सफलता ।
स्मार्ट तकनीकों से सफाई की निगरानी, जीपीएस से ट्रैकिंग और मोबाइल ऐप से शिकायत समाधान इंदौर को और आगे ले गया।
इंदौर की सफाई सिर्फ अवार्ड तक सीमित नहीं, यह एक आदत बन चुकी है। बाकी शहर इसके मॉडल से सीख सकते हैं।