Saiyaara की अनीत का कनाडा से बॉलीवुड तक सफर
कनाडा में जन्मी अनीत पड्ढा का सपना था हिंदी फिल्मों में काम करना यही सपना उन्हें भारत खींच लाया।
कनाडा में जन्मी अनीत पड्ढा का सपना था हिंदी फिल्मों में काम करना यही सपना उन्हें भारत खींच लाया।
कॉलेज के दिनों में मॉडलिंग शुरू की छोटे-छोटे ब्रांड्स के लिए शूट्स किए लेकिन दिल एक्टिंग में था।
अनीत ने एक्टिंग वर्कशॉप्स जॉइन कीं, हिंदी बोलना सीखा और खुद को हर तरह से तैयार किया।
कई बार ऑडिशन में रिजेक्ट हुई फिर भी हर बार बेहतर तैयारी की और मेहनत करके यहां तक पहुंची।
पंजाब के अमृतसर में 14 नवंबर 2002 में पैदा हुई बचपन से ही उन्हें लाइमलाइट में रहने का शौक था।
नीत को फिल्म Saiyaara में लीड रोल मिला यह उनकी पहली हिंदी फिल्म थी।
उन्होनें अपने किरदार में जान दालने के लिए अपनी भाषा , बॉडी पर कॉफी मेहनत की।
फिल्म रिलीज़ होते ही दर्शकों ने अनीत की परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया।
इस फिल्म ने अनीत को फिल्म इंडस्ट्री में पहचान दिलाई।
अनीत पड्ढा की कहानी हर उस इंसान के लिए प्रेरणा है जो सिर्फ मेहनत के दम पर अपने सपने पूरा करना जानता है।