Saiyaara की अनीत का कनाडा से बॉलीवुड तक सफर

कनाडा में जन्मी अनीत पड्ढा का सपना था हिंदी फिल्मों में काम करना यही सपना उन्हें भारत खींच लाया।

मॉडलिंग की शुरुआत

कॉलेज के दिनों में मॉडलिंग शुरू की छोटे-छोटे ब्रांड्स के लिए शूट्स किए लेकिन दिल एक्टिंग में था।

एक्टिंग और मेहनत

अनीत ने एक्टिंग वर्कशॉप्स जॉइन कीं, हिंदी बोलना सीखा और खुद को हर तरह से तैयार किया।

कई बार मिला रिजेक्शन फिर भी टूटा हौसला

कई बार ऑडिशन में रिजेक्ट हुई फिर भी हर बार बेहतर तैयारी की और मेहनत करके यहां तक पहुंची।

क्या रहा है अनीत का निजी बैकग्राउंड

पंजाब के अमृतसर में 14 नवंबर 2002 में पैदा हुई बचपन से ही उन्हें लाइमलाइट में रहने का शौक था।

'Saiyaara' ने खोली अनीत के लिए फिल्मों की राहें

नीत को फिल्म Saiyaara में लीड रोल मिला यह उनकी पहली हिंदी फिल्म थी।

अनीत का जज़बा

उन्होनें अपने किरदार में जान दालने के लिए अपनी भाषा , बॉडी पर कॉफी मेहनत की।

पहली हिंदी फिल्म में मिला प्यार

फिल्म रिलीज़ होते ही दर्शकों ने अनीत की परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया।

अनीत की पहचान बनी 'Saiyaara'

इस फिल्म ने अनीत को फिल्म इंडस्ट्री में पहचान दिलाई।

अनीत की मेहनत को मिली सफलता

अनीत पड्ढा की कहानी हर उस इंसान के लिए प्रेरणा है जो सिर्फ मेहनत के दम पर अपने सपने पूरा करना जानता है।