स्टार्स जयपुर पहुंचे
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा… मैं तेरा, तू मेरी’ के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे। हवा महल पर फोटोशूट के दौरान फैन्स की भारी भीड़ जुटी।
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा… मैं तेरा, तू मेरी’ के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे। हवा महल पर फोटोशूट के दौरान फैन्स की भारी भीड़ जुटी।
अनन्या पांडे ने कहा कि जयपुर की हवा में रोमांस घुला है। यहां शूटिंग करना मजेदार रहा। फैंस की फरमाइश पर अनन्या ने टाइटल सॉन्ग भी गाया।
प्रमोशन की शुरुआत हवा महल से हुई। फैन्स की भारी भीड़, सेल्फी और स्टार्स का अभिवादन-माहौल बिलकुल फिल्मी हो गया।
कार्तिक ने बताया-जयपुर और नवलगढ़ में शूटिंग करना बहुत खास रहा। अनन्या के साथ केमिस्ट्री पहले से बेहतर हुई है। फिल्म में वह अपने पुराने शरारती अंदाज़ में लौट रहे हैं।
कार्तिक ने कहा कि जयपुर सिर्फ पिंक सिटी नहीं, रोमांस सिटी है। यहां की लोकेशंस, लोग और वाइब कमाल की है। उन्हें यहाँ का दाल बाटी चूरमा बेहद पसंद है।
फिल्म एक रोमांटिक-ड्रामा है। रिलीज 25 दिसंबर को हो रही है। यह जोड़ी 6 साल बाद फिर साथ दिखाई देगी।
प्रमोशन की शुरुआत हवा महल से हुई। फैन्स की भारी भीड़, सेल्फी और स्टार्स का अभिवादन-माहौल बिलकुल फिल्मी हो गया।
दोनों स्टार्स ने कहा कि दर्शकों को फिल्म की कहानी, म्यूजिक और केमिस्ट्री ज़रूर पसंद आएगी।
एक निजी होटल में दोनों सितारों ने फिल्म का टाइटल सॉन्ग लॉन्च किया। दोनों ने जयपुर को “रोमांस सिटी” बताया।