जलेबी की शुरुआत
हर त्योहार की जान जलेबी , लेकिन इसकी जड़ है भारत से बाहर।
हर त्योहार की जान जलेबी , लेकिन इसकी जड़ है भारत से बाहर।
आज जलेबी भारत की पहचान है, लेकिन इसकी शुरुआत एक विदेशी ज़मीन से हुई थी।
जलेबी की जड़ है अरब के देशों मेें।
13 वीं सदी में व्यापारियों को जरिए यह मिठाई भारत आई।
भारतीय कुकिंग स्टाइल ने जलेबिया को नया रुप दिया गोल और रस से भरी जलेबी।
भारत से लेकर विदेश तक सब जगह जलेबी की धूम।
उत्तर भारत की खस्ता जलेबी , गुजरगत की फाफड़ा जलेबी सबका अपना स्वाद
मिठास भरी कहानी को ज़रुर शेयर करें ।