महिंद्रा ने 15 अगस्त को मुंबई में एक इवेंट किया, जिसमें 4 नई SUV के कॉन्सेप्ट दिखाए। ये गाड़ियां 2026 से रोड पर दौड़ेंगी।
महिंद्रा का नया प्लेटफॉर्म पेट्रोल, डीज़ल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक – सभी तरह की SUV बनाने के लिए बना है।
SUV के अंदर खूब जगह मिलेगी। लंबे सफर पर भी सब आराम से बैठ सकेंगे। पैर फैलाकर बैठना भी आसान होगा।
नई SUV में फ्लैट फर्श और सेफ डिजाइन मिलेगा। मतलब तेज ब्रेक या झटका लगने पर भी गाड़ी सेफ रहेगी।
SUV की ऊँचाई इतनी होगी कि खराब रास्तों पर भी गाड़ी आराम से चलेगी। ट्रिप और एडवेंचर का मजा दोगुना होगा।
यह SUV दिखने में जबरदस्त है। माना जा रहा है कि ये अगली जनरेशन की स्कॉर्पियो हो सकती है।
शहर में चलाने के लिए परफेक्ट। छोटी, स्टाइलिश और टेक्नोलॉजी से भरपूर – परिवार के लिए शानदार ऑप्शन।
ये दोनों गाड़ियां थार जैसी ही दमदार हैं, लेकिन नए लुक और नए फीचर्स के साथ। ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के लिए एकदम फिट।