ये कार अभी कॉन्सेप्ट मॉडल में है, मतलब आने वाले कुछ सालों में इसका प्रोडक्शन वर्जन लॉन्च होगा। लेकिन जो तकनीक इसमें दिखाई गई है, वो वाकई कमाल की है!
Vision X पूरी तरह से बैटरी से चलती है। एक बार चार्ज करने पर ये करीब 450 किलोमीटर से ज्यादा चल सकती है।
इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी होंगी, जिससे सभी चारों टायर पावर से चलते हैं। इससे आप इसे ऑफ-रोड या पहाड़ी रास्तों पर भी आसानी से चला सकते हैं।
अगर आप जल्दी में हैं तो कोई दिक्कत नहीं। इसमें 175 kW की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। मतलब कुछ ही मिनटों में बैटरी काफी हद तक चार्ज हो जाएगी।
Vision X का डिजाइन बहुत स्टाइलिश और फ्यूचरिस्टिक है। अंदर से भी ये प्रीमियम लुक देगी-बड़ा डिस्प्ले, आरामदायक सीट्स और कनेक्टेड फीचर्स।
महिंद्रा ने Volkswagen ग्रुप के साथ पार्टनरशिप की है। इससे इस कार में इंटरनेशनल लेवल की टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस मिलेगी।
ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत 8 लाख रुपये से 16-18 लाख रुपये के बीच होगी। वैरिएंट और बैटरी के हिसाब से।