Orange peels से बनाएं नेचुरल स्क्रब, स्किन बनेगी चमकदार
यह टैनिंग, डार्क स्पॉट्स और ऑयली स्किन जैसी समस्याओं को भी दूर करता है।
यह टैनिंग, डार्क स्पॉट्स और ऑयली स्किन जैसी समस्याओं को भी दूर करता है।
संतरे के सूखे छिलकों का पाउडर और दही ये दोनों चीज़ें स्किन को ज्यादा बेहतर बनाती हैं।
छिलकों को धूप में सुखाकर मिक्सी में पीस लें और एयरटाइट डिब्बे में रखें।
1 चम्मच संतरा पाउडर ,1 चम्मच दही या शहद को मिक्स करें।
स्क्रब को चेहरे पर सर्कुलर मोशन में 2-3 मिनट तक मसाज करें फिर गुनगुने पानी से धोलें।
हफ्ते में 2 बार लगाना सबसे बेहतर रहेगा।
त्वचा होगी साफ़ और चमकदार।
बहुत ज़ोर से न रगड़ें हर स्किन टाइप अलग होती है, इसलिए सावधानी ज़रूरी है।