बाजार में छाया राखियों का नया ट्रेंड

2025 का रक्षाबंधन लेकर आया है राखियों में नया ट्रेंड और फैशन का तड़का

पर्सनलाइज्ड फोटो राखी

भाई की फोटो वाली राखी बन रही है सबसे पॉपुलर एक यादगार टच के साथ

इको फ्रेंडली राखी

बीज वाली और बांस से बनी राखियां पर्यावरण को भी मिले प्यार

मैग्नेटिक राखी

मैग्नेट से जुड़ने वाली स्टाइलिश राखियां, जो हर उम्र के भाइयों को पसंद आ रही हैं।

कार्टून और सुपरहीरो राखी

बच्चों के लिए खास स्पाइडरमैन, सुपरमैन और मिनियन राखियों का जलवा

इविल आई और क्रिस्टल राखी

नेगेटिव एनर्जी से बचाने वाली ट्रेंडिंग इविल आई और स्टोन राखियां।

राखी + गिफ्ट सेट कॉम्बो

राखी के साथ गिफ्ट, चॉकलेट, और नोट्स बहनों की पहली पसंद

ट्रेंड को अपनाएं प्यार जताएं

इस रक्षाबंधन पर भाई को बांधिए कुछ हटके और यादगार राखी