पंकज धीर को 'महाभारत' में कर्ण नहीं अर्जुन का रोल हुआ था ऑफर

बी.आर. चोपड़ा की 'महाभारत' के कर्ण अब इस दुनिया में नहीं रहे। मशहूर अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे।

मूंछें हटाने के लिए तैयार नहीं थे

महाभारत' में पंकज धीर को अर्जुन की भूमिका में कास्ट करना चाहते थे, लेकिन उस किरदार के लिए पंकज अपनी मूंछें हटाने के लिए तैयार नहीं थे उनकी जिद्द की वजह से उनसे अर्जुन का रोल छिन गया था।

कर्ण बनकर जीता लोगों का दिल

पंकज धीर ने 'महाभारत' में कर्ण का रोल निभाकर दर्शकों के दिलों में बनाई गहरी जगह। आज भी उनका ये किरदार यादगार बना हुआ है।

ऑफिस से निकाल दिया गया था

मूंछें न हटाने की जिद पर बी.आर. चोपड़ा ने उन्हें ऑफिस से बाहर निकाल दिया। 6 महीने तक पंकज धीर इंडस्ट्री में संघर्ष करते रहे।

पंकज धीर ने खुद बताया इंटरव्यू में

एक पुराने इंटरव्यू में पंकज धीर ने खुद इस बारे में बताया था । उन्होंने कहा था कि मेकर्स को लगता था कि वो अर्जुन के रोल में काफी अच्छे लगेंगे।

फिर मिला 'कर्ण' का किरदार

कुछ महीनों बाद कॉल आया और उनसे कहा कि कर्ण का रोल करोगे? शर्त थी  मूंछें हटानी नहीं होंगी। पंकज धीर ने तुरंत हामी भर दी।

कैंसर से हुआ निधन

अभिनेता पंकज धीर का कैंसर से निधन  पंकज धीर  कैंसर से पीड़ित थे और लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। इस कारण उनकी कई सर्जरी भी हुईं लेकिन वह जिंदगी की जंग हार गए

दमदार अभिनय से जीता लोगों का दिल

टीवी के साथ-साथ उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी यादगार भूमिकाएं निभाईं। उनके निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।