पोंगल : स्वाद-परंपरा-सेहत का मेल! जानिए — आसान रेसिपी!
पोंगल सिर्फ एक डिश नहीं, एक अहसास है! चावल और मूंग दाल से बनने वाली ये पारंपरिक साउथ इंडियन रेसिपी स्वाद, स्वास्थ्य और संस्कृति का मेल है। अब आइए, इस आत्मीय डिश को 8 आसान स्टेप्स में बनाना सीखें।