पोंगल : स्वाद-परंपरा-सेहत का मेल! जानिए — आसान रेसिपी!

पोंगल सिर्फ एक डिश नहीं, एक अहसास है! चावल और मूंग दाल से बनने वाली ये पारंपरिक साउथ इंडियन रेसिपी स्वाद, स्वास्थ्य और संस्कृति का मेल है। अब आइए, इस आत्मीय डिश को 8 आसान स्टेप्स में बनाना सीखें।

Photo Credit : Google

चावल और दाल को सेंकें

हल्की आंच पर बिना घी या तेल के चावल और मूंग दाल को 3-4 मिनट तक सेंकें। इससे स्वाद और सुगंध दोगुनी हो जाती है।

Photo Credit : Google

धोकर कुकर में डालें और पकाएं

अब दोनों को धोकर प्रेशर कुकर में डालें। इसमें 4–5 कप पानी और थोड़ा नमक मिलाएं। 3 से 4 सीटी आने तक धीमी आंच पर पकाएं। यह मिश्रण एकदम मुलायम और थोड़ा गाढ़ा होना चाहिए।

Photo Credit : Google

तड़का तैयार करें

एक पैन में देसी घी गरम करें। उसमें जीरा, काली मिर्च, अदरक और कढ़ी पत्ता डालें। खुशबू आने तक भूनें।

Photo Credit : Google

काजू को सुनहरा करें

उसी पैन में अब काजू डालें और हल्का सुनहरा होने तक सेंकें।

Photo Credit : Google

तड़का पोंगल में डालें

ये तैयार तड़का और काजू अब कुकर वाले पोंगल में डालें और अच्छे से मिलाएं।

Photo Credit : Google

घी से बढ़ाएं स्वाद

तैयार पोंगल में ऊपर से एक चम्मच देसी घी और डालें। इससे स्वाद और टेक्सचर दोनों में फर्क आता है।

Photo Credit : Google

पोंगल गरमा-गरम परोसें

तैयार पोंगल को नारियल की चटनी या सांभर के साथ परोसें। एकदम साउथ इंडियन टच!

Photo Credit : Google