Priyanka Chopra ने 'वाराणसी' इवेंट में अपने रॉयल लुक से मचाया धमाल
हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में एसएस राजामौली की आने वाली फिल्म 'वाराणसी' के लुक और टाइटल लॉन्च में फिल्म की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी शिरकत की।
हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में एसएस राजामौली की आने वाली फिल्म 'वाराणसी' के लुक और टाइटल लॉन्च में फिल्म की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी शिरकत की।
प्रियंका चोपड़ा इवेंट में बेहद खूबसूरत लहंगा पहना था जिसमें वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं।
हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में एसएस राजामौली की आगामी फिल्म ‘वाराणसी’ के लुक और टाइटल लॉन्च में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी उपस्थिति से सभी का ध्यान खींच लिया।
प्रियंका अनामिका खन्ना के डिजाइन किए गए सफेद लहंगे में नजर आईं। फूलों के नाजुक वर्क वाला यह लहंगा उन्हें देवी-सी आभा दे रहा था।
16 नवंबर को प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर इस लुक की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। कैप्शन में लिखा अपने अंदर की देवी को प्रकट करते हुए।
प्रियंका ने दक्षिण भारतीय शैली से प्रेरित ज्वेलरी चुनी। उन्होंने पारंपरिक कमरबंद, सोने और मोतियों की हेयर एक्सेसरी, टेंपल स्टाइल डिटेलिंग माथे की हरी बिंदी और कमरबंद ने उनके लुक को और निखारा।
उनका मेकअप था बेहद ग्लोई और सिंपल था उन्होंने चमकदार हाइलाइटर, हल्का ब्लश, आईलाइनर और काजल,लाइट ब्राउन लिपस्टिक सबने मिलकर दिया एक परफेक्ट एथनिक ग्लैम लुक।
अगर आप शादी या किसी प्री-वेडिंग फंक्शन में अलग और रॉयल दिखना चाहते हैं, तो प्रियंका का लुक एकदम सही इंस्पिरेशन है। सफेद लहंगा दक्षिण भारतीय ज्वेलरी = टाइमलेस और यूनिक लुक