जानें टेस्टी डोसा बनाने का वो सीक्रेट जो होटल वाले नहीं बताएंगे

क्रिस्पी और स्वादिष्ट साउथ इंडियन डोसा अब घर पर बनाना हुआ आसान। इस वेबस्टोरी में जानिए डोसे की परफेक्ट रेसिपी—सिर्फ 8 आसान स्टेप्स में, वो भी बिना होटल वाला झंझट। जानें - हर स्टेप का सीक्रेट।

Photo Credit : Google

सही अनुपात में चावल और दाल लें

2 कप चावल और 1 कप उड़द दाल लें। इन्हें 6 घंटे के लिए अलग-अलग भिगो दें। 1 चम्मच मेथी दाना डालें ताकि खमीर अच्छी तरह उठे।

Photo Credit : Google

स्मूद बैटर तैयार कर फर्मेंट होने दें

भीगे हुए चावल और दाल को थोड़े-थोड़े पानी के साथ पीसें। बैटर न ज़्यादा पतला हो न गाढ़ा—मिश्रण एक जैसा होना चाहिए। बैटर को ढककर रातभर के लिए गरम स्थान पर रखें।

Photo Credit : Google

नमक मिलाकर बैटर को तैयार करें

अब फर्मेंटेड बैटर में स्वादानुसार नमक डालें और हल्के हाथों से मिक्स करें। बैटर बिल्कुल फ्लफी और ऐक्टिव होना चाहिए।

Photo Credit : Google

तवे को गरम करें और ग्रीस करें

नॉन-स्टिक या कास्ट आयरन तवे को अच्छे से गरम करें। उस पर थोड़ा तेल या घी लगाकर पोंछ लें ताकि डोसा चिपके नहीं।

Photo Credit : Google

डोसा फैलाएं और सुनहरा करें

एक कलछी बैटर लें और तवे पर गोल-गोल फैलाएं। किनारों पर थोड़ा तेल डालें। डोसे को तब तक पकाएं जब तक वो सुनहरा और क्रिस्पी न हो जाए।

Photo Credit : Google

मसाला या सादा – जैसा चाहें बनाएं

आप चाहें तो बीच में आलू का मसाला डालें या फिर इसे सादा ही रखें। बच्चों के लिए चीज़ डोसा या पनीर डोसा भी बना सकते हैं।

Photo Credit : Google

गरमा-गरम परोसें सांभर और चटनी के साथ

तुरंत सर्व करें नारियल की चटनी, टमाटर चटनी और गरमागरम सांभर के साथ। दक्षिण भारत जैसा स्वाद अब घर पर ही पाएं!

Photo Credit : Google